SSB’s Welfare Initiative: Solar Study Lights, Medical Camps, and Veterinary Services for Border Communities | सीमावर्ती क्षेत्र में SSB का जनसेवा अभियान: स्कूली छात्रों को सौर लाइट, चिकित्सा शिविर और पशु चिकित्सा सेवा
24 फ़रवरी, 2024: सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक कल्याण और समाज सेवा के तहत 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), ठाकुरगंज ने आज नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को स्टडी सोलर लाइट वितरित की गई, साथ ही मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।