72 Bn SSB Conducts three days beekeeping training | 72वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, युक्सुम के द्वारा उद्यान विभाग, ग्यालशिंग के माध्यम से संचालित तीन दिवसीय (12/02/2024 से 14/02/2024) मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया

72 Bn SSB Conducts three days beekeeping training
72 Bn SSB Conducts three days beekeeping training

72 Bn SSB, दिनांक 14/02/2024 को 72वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, युक्सुम के द्वारा उद्यान विभाग, ग्यालशिंग के माध्यम से संचालित तीन दिवसीय (12/02/2024 से 14/02/2024) मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन श्री रवि खन्ना, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट के मार्गदर्शन तथा श्री राजेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट, स.सी.बल, युक्सम की अगुवाई में किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री योगेन स्यांगदे, एस.डी.एम. युक्सुम ने सुशोभित किया, साथ ही विशेष अतिथि के रूप में श्री राजीव राई, अध्यक्ष, ग्राम पंचायत यूनिट , मेली अचिंग, श्रीमती पेंजोमला भूटिया, डिप्टी डायरेक्टर, उद्यान विभाग, ग्यालशिंग, श्री सुशील चंद्र क्षेत्री, प्रशिक्षक, उद्यान विभाग, ग्यालशिंग के अतिरिक्त मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के स्थानीय प्रशिक्षणार्थी एवम् बल कार्मिक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

72 Bn SSB Conducts three days beekeeping training


सर्वप्रथम श्री राजेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट एवं श्री विजय कुमार इस्सर, उप कमांडेंट द्वारा माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवं आए हुए विशेष अतिथियों को पारंपरिक रूप से खादा पहनाकर उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात ऋतुराज बसंत के आगमन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय, विशेष अतिथि गण, श्री राजेश कुमार सिंह उप कमांडेंट एवम् श्री विजय कुमार इस्सर, उप कमांडेंट द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ ही मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण समापन समारोह का शुभारंभ किया गया।


श्री विजय कुमार ईसर, उप कमांडेंट द्वारा समस्त आगंतुकों का स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत व समारोह में पधारने हेतु हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया तदोपरांत श्री सुशील चंद्र क्षेत्री, प्रशिक्षक, उद्यान विभाग, ग्यालशिंग द्वारा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के संदर्भ में सभी को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इसी क्रम में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों की ओर से प्रशिक्षु मॉनिटर श्रीमति लाकी भूटिया ने इस प्रशिक्षण के संदर्भ में अपने उत्साहपूर्ण अनुभव को साझा करते हुए 72वीं वाहिनी परिवार एवं उद्यान विभाग, ग्यालशिंग का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी 20 प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने संबोधन में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई एवं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु 72वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, युक्सुम एवं उद्यान विभाग, ग्यालशिंग की मुक्त कंठ से सराहना की गई। इस विशेष अवसर पर श्री राजेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट, सशस्त्र सीमा बल, युक्सुम द्वारा मुख्य अतिथि महोदय श्री योगेन स्यांगदे, एस. डी. एम., युक्सुम, श्रीमती पेंजोमला भूटिया, डिप्टी डायरेक्टर, उद्यान विभाग, ग्यालशिंग एवं श्री सुशील चंद्र क्षेत्री, प्रशिक्षक, उद्यान विभाग, ग्यालशिंग को फूलों के पौधे स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किए गए।
श्री राजेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट, सशस्त्र सीमा बल, युक्सुम ने सभी से आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु 2 मिनट के मौन धारण का निवेदन किया। तदोपरांत माननीय मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि गण एवं समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। उप कमांडेंट महोदय ने सभी आगंतुकों को वाहिनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सशस्त्र बलों में भर्ती होने हेतु युवाओं को जागरूक करने, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्त भारत अभियान, विभिन्न नि:शुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा कार्यक्रम, वाहिनी द्वारा विगत वर्षों में किए गए विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण एवं सीमावर्ती क्षेत्र हेतु आवश्यक सामग्रियों जैसे: सोलर लाइट्स, डस्टबिन, खेलकूद सामग्री वितरण के बारे में जानकारी दी। अंततः 72वीं वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र एवं नागरिकों के विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में स्थानीय जनता के सकारात्मक सहयोग के सकारात्मक संदेश के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

72 Bn SSB Conducts three days beekeeping training
72 Bn SSB Conducts three days beekeeping training

इस तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के समापन समारोह ने 72वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, युक्सुम की प्रयासों को समर्पित किया है और एक नए आरंभ की ओर कदम बढ़ाया है।

72 Bn SSB Conducts three days beekeeping training
72 Bn SSB Conducts three days beekeeping training

श्री रवि खन्ना, द्वितीय कमान अधिकारी, ने समर्थन और नेतृत्व के साथ इस पहल का मार्गदर्शन किया है, जबकि श्री राजेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट, ने इसके सफल संचालन का संबोधन किया। इसके समापन से, हिमालय की गोदी में शिक्षा और संरक्षण के साथ स्थानीय समुदायों का एक समृद्धि यात्रा का आरंभ हुआ है

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.