46 Bn SSB organised Volleyball tournament | 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मालबाजार के द्वारा झालोंग व परेन में वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

46 Bn SSB organised Volleyball tournament


46 Bn SSB organised Volleyball tournament
46 Bn SSB organised Volleyball tournament

दिनांक 14.03.2024 को 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मालबाजार के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के तहत श्री संतोष कुमार, कमांडेंट 46 वाहिनी के निर्देशन में जिम्मेवारी के क्षेत्र झालोंग व परेन में वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें सीमावर्ती युवा क्लबों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें बिंदु युवा क्लब एवं गैरीबास युवा क्लब विजेता रहे।

46 Bn SSB organised Volleyball tournament
46 Bn SSB organised Volleyball tournament

इन कार्यक्रमों में श्री महेश बैठा, प्रधानाचार्य उच्च विद्यालय, जलढाका एवं श्री गणेश शर्मा, प्रधानाचार्य, प्राथमिक विद्यालय परेन मुख्य अतिथि रहे व श्री सुभाष कुमार दास (उप कमांडेंट 46 वाहिनी) और अन्य गणमान्य इन कार्यक्रमों के साक्षी बने।

46 Bn SSB organised Volleyball tournament
46 Bn SSB organised Volleyball tournament

मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। साथ ही सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए बीज और सोलर स्ट्रीट लाईट का वितरण किया गया।

46 Bn SSB organised Volleyball tournament

मुख्य अतिथियों ने सीमावर्ती युवाओं को व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा गरीब किसानों के लिए बीज, युवाओं के लिए खेल का आयोजन, खेल सामग्री व सीमावर्ती गांवो में सोलर लाइट का वितरण कीया जा रहा है ताकि हमारी जीवनशैली में सुधार हो सके।

46 Bn SSB organised Volleyball tournament

सशस्त्र सीमा बल मानव कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कर रही है व बेरोजगार युवाओं के लिए तरह तरह के कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है ताकि हमारे युवा आत्मनिर्भर बन सके।

46 Bn SSB organised Volleyball tournament 46 Bn SSB organised Volleyball tournament | 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मालबाजार के द्वारा झालोंग व परेन में वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

हम सशस्त्र सीमा बल को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं। उप कमांडेंट श्री सुभाष कुमार दास ने अपने संबोधन में सीमावर्ती जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती लोगों की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहती है और न केवल सीमा के प्रहरी का कार्य बल्कि सीमावर्ती जनता के साथ मित्रभाव से जुड़कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करती है और उसका निवारण भी करती है।

46 Bn SSB organised Volleyball tournament

हमारा उद्देश्य जनता की सुरक्षा के साथ साथ उनके साथ मित्रभाव और भाईचारे को बनाए रखना है। – Jawan Times

46 Bn SSB organised Volleyball tournament

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.