सिक्किम में 12500 फीट की ऊंचाई पर चौकी बनायेगी SSB : सुधीर कुमार

सिक्किम में 12500 फीट की ऊंचाई पर चौकी बनायेगी SSB
सिक्किम में 12500 फीट की ऊंचाई पर चौकी बनायेगी SSB

सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने देश और प्रदेश की अंतराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सतर्क रहने का संकल्प किया है। एसएसबी के महानिरीक्षक ने 69वीं वाहिनी एसएसबी पाक्योंग स्थित रेनोक सिक्किम का दो दिवसीय दौरा संपन्न किया, जिसने व्यापक क्षेत्र में दोस्त देशों की सीमाएं सुरक्षित रखने के साथ ही गांवों के बीच जनकल्याण कार्यक्रम के माध्यम से एसएसबी की अलग पहचान बनाई है।

सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षण सुधीर कुमार ने अपने दो दिवसीय दौर में बुधवार को 69वीं वाहिनी एसएसबी पाक्योंग स्थित रेनोक सिक्किम का दो दिवसीय दौरा संपन्न किया। इस दौरान उन्होंने वाहिनी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले भारत-भूटान सीमा के समीप बाह्य सीमा चौकी की स्थापना के लिए भूमि कस निरीक्षण किया।

सिक्किम में 12500 फीट की ऊंचाई पर चौकी बनायेगी SSB
सिक्किम में 12500 फीट की ऊंचाई पर चौकी बनायेगी SSB

इस अद्भुत चौकी का निर्माण 12500 फीट की ऊंचाई पर होगा और इसका आईजी ने निरीक्षण किया तथा भारतीय सेना के अधिकारीयों के साथ चर्चा की। दो दिवसीय दौरे की शुरुआत में 9 और 10 जनवरी को 24 को महानिरीक्षक 69वीं वाहिनी एसएसबी के मुख्यालय, रेनोक में आगमन हुआ, जहां उन्होंने सैनिक सम्मेलन कर जवानों का हाल-चाल लिया और सिक्किम में सोलर लाइट्स देने वाले एसएसबी के आईजी सुधीर कुमार के साथ ठंड बर्फ के बीच होने वाली परेशानियों पर चर्चा की।

उपस्थित वाहिनी के अधिकारीगण एवं अन्य बलकर्मियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं सहित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम के समापन के बाद वाहिनी द्वारा आयोजित सामूहिक भोज में शामिल होने के बाद महानिरीक्षक ने दौरे के दूसरे दिन में वाहिनी के सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित बाह्य सीमा चौकी लुंगथंग के क्षेत्र में स्थित नाथांग गांव का ‘युद्ध स्मारक’ का निरीक्षण किया।

सिक्किम में 12500 फीट की ऊंचाई पर चौकी बनायेगी SSB
सिक्किम में 12500 फीट की ऊंचाई पर चौकी बनायेगी SSB

यह स्मारक 69वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा हाल ही में सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नवीकरण कराया गया है। इसके अतिरिक्त, 69वीं वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे नागरिक जनकल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महानिरीक्षक द्वारा नाथांग गांव के नागरिकों को सोलर स्ट्रीट लाइट वितरित किया गया और वहां के लोगों के साथ वाइब्रेंट विलेज के सन्दर्भ में चर्चा की गई, जिससे नाथांग गांव के लोगों में उत्साह दिखा। एसएसबी सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक सुधीर कुमार के इस भ्रमण कार्यक्रम में 69वीं वाहिनी एसएसबी पाक्योंग स्थित रेनोक सिक्किम के दो दिवसीय दौरे के दौरान बलवान सिंह, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक एसएसबी गंगटोक, वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट रंग नाद्द चिंताडा, द्वितीये कमान अधिकारी, संजय कुमार यादव, उप-कमांडेंट (प्रचालन), व वाहिनी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य समाचार

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.