Commendable Action by 19 Bn SSB Personnel | 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों द्वारा किए गए प्रशंसकीय कार्य के संदर्भ में

Commendable Action by 19 Bn SSB Personnel

Commendable Action by 19 Bn SSB Personnel
Commendable Action by 19 Bn SSB Personnel

Commendable Action by 19 Bn SSB Personnel, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, किशनगंज (बिहार) दिनांक 09/02/24 को समय 1130 बजे (अपरान्ह) ओपी ड्यूटी बदली के दौरान आरक्षी सामान्य पवार विशाल जय सिंह एवं एम. विद्यासागर वापस सीमा चौकी आ रहे थे, रास्ते में उन्होंने देखा कि एक काले रंग का संदिग्ध लावारिस पर्स पड़ा था, और उसके आसपास कोई नहीं था । दोनों कार्मिकों द्वारा पर्स को संदिग्ध हालत में पड़ा देख और उसके आसपास किसी भी व्यक्ति के न होने के कारण पर्स को तलाशी के लिए सीमा चौकी कामतबस्ती लाया गया और सीमा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्री महेंद्र सिंह को सारी बात बताई, तत्पश्चात सीमा चौकी प्रभारी द्वारा समस्त कार्मिकों के समक्ष संदिग्ध लावारिस पर्स को तलाशी हेतु खोला गया, और पाया कि उसमें 1720 भारतीय मुद्रा और 2895 रुपये नेपाली मुद्रा थी ।

पर्स के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त पर्स बाबुल खान का है, जो कि (पाठामारी) नेपाल का रहने वाला है । तत्पश्चात स्थानीय लोगों की मदद से उसे बुलाया गया और ग्राम प्रधान, स्थानीय निवासियों और नेपाली नागरिकों के समक्ष पर्स की सम्पूर्ण जानकारी तथा पुष्टि करने के पश्चात पर्स को उक्त व्यक्ति को सुपुर्द किया गया । पर्स मालिक द्वारा 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के कार्मिकों के इस नेक कार्य हेतु बल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और सभी कार्मिकों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.