19 Bn SSB inaugurated 15 Days Training on Modern Farming for 40 Farmers of Border Area
दिनांक 28/02/24,19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , ठाकुरगंज, किशनगंज 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिवसीय 40 सीमावर्ती किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनीक पर प्रशिक्षण का शुभारम्भ
दिनांक 28.02.24 को 19 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा श्री स्वर्णजीत शर्मा कमांडेंट,19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशानिर्देश पर समवाय नवदुबा के क्षेत्र में पंचायत भवन ,लोधाबारी ,चुरली के प्रांगण में 15 दिवसीय 40 सीमावर्ती किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनीक पर प्रशिक्षण का शुभारम्भ श्री जगजीत बहादुर जेगवार, उप कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के द्वारा किया गया |
सर्वप्रथम उप कमांडेंट, महोदय द्वारा इस नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए किसान भाइयों , देशबंधु प्रशिक्षण केंद्र , सिलीगुड़ी के डायरेक्टर श्री गौड़ हल्दर ,सेक्रेटरी श्रीमती अर्पिता बरुहा , प्रशिक्षक मो. सिद्दिक्की, चुरली पंचायत के मुखिया श्री विरेंद्र पासवान जी एवं समस्त ग्राम वासियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया |
उन्होंने सभी उपस्थित किसानों को बताया कि सीमा की सुरक्षा में हमारे जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका तो निभा ही रहे हैं , साथ ही इन सभी कार्यों के अलावा वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम जैसे मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर , कंप्यूटर प्रशिक्षण, किसानों के लिए कृषि उपकरण का वितरण, स्कूली बच्चों के लिए बेंच डेस्क का वितरण, महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण आदि का सफल आयोजन किया जाता रहता है |
इसी क्रम में आज आप लोगों का आधुनिक तरीके से की जाने वाली कृषि की तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें किस प्रकार से हम आधुनिक कृषि की ओर समय के साथ अग्रसर हो सकते है, कौन सी फसल कब करने से ज्यादा मुनाफा देती है, उसके अधिक उत्पादन के लिए कौन से उर्वरक और कीटनाशक कब कब डालने होते हैं, और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
और कृषि को लेकर आपको आने वाली समस्याएं क्या हैं, उसे अपने प्रशिक्षक को बताएं, , इस बारे में अपने प्रशिक्षक से पूर्ण जानकारी प्राप्त करें, तथा मन लगाकर इस प्रशिक्षण को करें, ताकि आप आत्मनिर्भर हो सके और कृषि क्षेत्र में अपना उत्पादन बढ़ाकर अपनी आजीविका को बढ़ाएं |
साथ ही देशबंधु इंस्टिट्यूट,सिलीगुड़ी के डायरेक्टर, सेक्रेटरी और प्रशिक्षक से भी आग्रह किया कि अपना बेहतर ज्ञान इन किसानों को देंगे। हम आशा करते हैं कि आप को दिए जा रहे इस व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण के द्वारा आप आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनेंगे और अपने एवं अपने परिवार का बखूबी भरण पोषण करने मे सक्षम होंगे | और अंत में उनके द्वारा सभी किसानो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दीं गई |
तदुपरांत श्रीमती अर्पिता बरुआ, सेक्रेटरी तथा प्रशिक्षक मो. सिद्दीकी, देशबंधु इंस्टिट्यूट सिलीगुड़ी द्वारा भी किसानों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी गई और 19वीं वाहिनी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि इस प्रशिक्षण हेतु वाहिनी द्वारा उनके इस इंस्टिट्यूट को चुना गया। और विश्वास दिलाया कि वह इस प्रशिक्षण को बेहतर और अच्छे ढंग से पूरा करेंगे ।
इस कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट (संचार), श्री सुनील कुमार, उप निरीक्षक(संचार), दिनकर कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी गणेश दत्त, अनुपम कुमार, ललित नारायण ठाकुर, सामान्य आरक्षी नितिन बटवारिया सहित अन्य बलकर्मी उपस्थित थे |