SSB Seizes Large Consignment of Smuggled Liquor on Indo-Bhutan Border | भारत-भूटान सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 264 बोतल अवैध शराब समेत भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त
अलीपुरद्वार: भारत-भूटान सीमा पर तस्करी के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 34वीं बटालियन, एफ कंपनी कालिखोला के जवानों ने एक योजनाबद्ध ऑपरेशन के तहत भारी मात्रा में तस्करी कर लाई जा रही शराब और अन्य सामान जब्त किया।