SSB and DAV University, Jalandhar (Punjab) signed MoU | सशस्त्र सीमा बल एवं डी.ए.वी. विश्वविद्यालय, जालंधर के बीच शिक्षा से संबंधित समझौता ज्ञापन (MOU) पर हुए हस्ताक्षर

SSB and DAV University, Jalandhar (Punjab) signed MoU

SSB and DAV University, Jalandhar (Punjab) signed MoU
SSB and DAV University, Jalandhar (Punjab) signed MoU

नई दिल्ली (मार्च 08, 2024): सशस्त्र सीमा बल एवं डी.ए.वी. विश्वविद्यालय, जालंधर के बीच सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों के बच्चों की शिक्षा हेतु एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर सहमति हुई। इस समझौता ज्ञापन पर श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, महानिरीक्षक (प्रशासन), सशस्त्र सीमा बल एवं डी.ए.वी. विश्वविद्यालय, जालंधर के कुलपति डॉ मनोज कुमार ने हस्ताक्षर किये। इस समझौते का उद्देश्य सशस्त्र सीमा बल के शहीद कर्मियों और सेवारत/सेवानिवृत्त बल कर्मियों के बच्चों को उच्च तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

डी.ए.वी. विश्वविद्यालय, जालंधर, डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंध समिति के अंतर्गत कार्यरत है, जो देश में 800 से अधिक संस्थानों का प्रबंधन करने वाला भारत का सबसे बड़ा गैर-सरकारी शैक्षणिक संगठन है। डीएवी विश्वविद्यालय, जालंधर लगभग 72 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यह व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने और छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए एक आदर्श माहौल प्रदान करता है। विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक इमारतें, खेल के मैदान, खेल और फिटनेस सुविधाएं उपलब्ध हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र सहायता के मामले में डीएवी विश्वविद्यालय पंजाब का शीर्ष विश्वविद्यालय है।

एसएसबी के शहीद कार्मिकों और सेवारत/सेवानिवृत्त बल कर्मियों के बच्चों को एसएसबी द्वारा नामांकन के आधार पर 100 सीटों की पेशकश की जाएगी, जहां ट्यूशन फीस और सभी शैक्षणिक शुल्क में पूरी तरह से छूट रहेगी। साथ ही इन 100 नामांकनों के अतिरिक्त

अन्य सभी एसएसबी के शहीद कार्मिकों और सेवारत/सेवानिवृत्त बल कर्मियों के बच्चों को इस विश्वविद्यालय में किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर श्री दलजीत सिंह चौधरी, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने अपने संबोधन में हर्ष के साथ कहा कि हम डी.ए.वी. विश्वविद्यालय, जालंधर, के साथ मिलकर अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैंअभी हाल ही में सशस्त्र सीमा बल द्वारा यूनाइटेड वर्ल्ड एकाडमी, बेंगलोर तथा रुंगटा एजुकेशनल फाउंडेशन, भिलाई, छत्तीसगढ़ के साथ भी इस प्रकार का समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने बताया कि एसएसबी अपने बल कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और बलकर्मियों के बच्चों को अच्छी और किफायती शिक्षा देने के लिए हम डी.ए.वी. विश्वविद्यालय, जालंधर के आभारी हैं। यह समझौता बल कर्मियों के बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा।

इस अवसर पर श्री दलजीत सिंह चौधरी, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल के साथ बल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं डी.ए.वी. विश्वविद्यालय, जालंधर के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर बल के समस्त गठन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम इस कार्यक्रम से जुड़े तथा इसका सीधा प्रसारण सशस्त्र सीमा बल के यूट्यूब चैनल पर भी किया गया।

DAV University in details

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.