Empowering Students and Entrepreneurs: Highlights from GEMS 4th Annual Day Celebration, 2024 Event | गद्दी एजुकेशन मिशन सपोर्ट (GEMS) का चौथा वार्षिक कार्यक्रम ‘जय होटल’ नगरी (पालमपुर) मे मनाया गया ।

Empowering Students and Entrepreneurs: Highlights from GEMS 4th Annual Day Celebration, 2024 Event

Empowering Students and Entrepreneurs: Highlights from GEMS 4th Annual Day Celebration, 2024 Event

जवान टाइम्स, 16जून 2024 को गद्दी एजुकेशन मिशन सपोर्ट (GEMS) का चौथा वार्षिक कार्यक्रम ‘जय होटल’ नगरी (पालमपुर) मे मनाया गया । इस में विभिन्न विद्यालयों, महा विद्यालयो, व विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा उन के माता-पिता ने भाग लिया ।

Empowering Students and Entrepreneurs: Highlights from GEMS 4th Annual Day Celebration, 2024 Event

कार्यक्रम का शुभारम्भ डाक्टर मृणाल चौधरी, निदेशक, ऊन अनुसंधान संस्था मुम्बई द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया ।
डाक्टर अंजू कपूर ने अतिथियों का स्वागत टोपी, मफ़लर और शाल भेंट कर किया । श्री संजय चाढक ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बहुत कम समय में संस्था ने मेधावी और प्रतिभाशाली बच्चों का मार्गदर्शन करके तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें उच्च स्थानों पर पहुँचाया है और यह सिलसिला लगातार जारी है ।

Empowering Students and Entrepreneurs: Highlights from GEMS 4th Annual Day Celebration, 2024 Event

यह संस्था जून 2020 में उस समय ओनलाइन अस्तित्व में आई जिस समय कोरोना के कारण से सभी स्कूल बन्द पड़े थे ।

कार्यक्रम में डाक्टर मृणाल चौधरी, निदेशक और श्री शिशिर त्यागी, उप निदेशक, ऊन अनुसंधान संस्था ठाणे ने ऊन के विभिन्न उत्पाद तैयार करने तथा सुश्री कनिका सूद उद्यमी, कनन सरासर उद्यमी ने भांग (Hemp) की खेती से विभिन्न उत्पाद पैदा करने के लिए स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया । इन्होंने बच्चों को नौकरी लेने के लिए नहीं वल्कि देने के लिए तैयार होने के लिए प्रेरित किया ।

Empowering Students and Entrepreneurs: Highlights from GEMS 4th Annual Day Celebration, 2024 Event

श्री राजेश कुमार एस, उप निदेशक, कपड़ा क्षेत्रीय कार्यालय अमृतसर ने अपने कार्यालय की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और छात्र- छात्राओं ने गददी वेशभूषा पहनकर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।
इस कार्यक्रम में श्री सुरेश कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवा ( सेवानिवृत्त), डीआईजी ओंकार सिंह चाढक ( सेवानिवृत्त) श्री संजय चाढक, डाक्टर मुन्शी राम, डाक्टर अंजू कपूर, डाक्टर केहर सिंह , डाक्टर सतीश कपूर, कैप्टन सुभाष चन्द ( सेवानिवृत्त), ऐ्सिसटेंट कमांडेंट सुनील वर्मा, इन्जीनियर पीसी सिप्पी , डाक्टर शिव कुमार , श्री गुरूमुख, सूबेदार सरवण कुमार ( सेवानिवृत्त) श्री सुरेन्द्र कपूर, श्री सुन्का शर्मा, श्री अनिल डोगरा, रामपाल वर्मा, विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ और उन के माता-पिता के साथ-साथ नुआचा, नुआचडी और चौलू तैयार करने वाले विशेषज्ञ अपने तैयार सामान के साथ उपस्थित थे ।

Empowering Students and Entrepreneurs: Highlights from GEMS 4th Annual Day Celebration, 2024 Event

डाक्टर मृणाल चौधरी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को स्मृति चिह्न भेंट किए ।

Empowering Students and Entrepreneurs: Highlights from GEMS 4th Annual Day Celebration, 2024 Event

जीईएमएस का यह वार्षिक कार्यक्रम न केवल छात्रों और उनके माता-पिता के लिए प्रेरणादायक था, बल्कि यह उन सभी के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ जो शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.