Zonal Debate Competition on Human Rights Awareness Organized at Frontier Headquarters SSB Lucknow | मानवाधिकार जागरूकता पर सीमांत मुख्यालय SSB लखनऊ में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Zonal Debate Competition on Human Rights Awareness Organized at Frontier Headquarters SSB Lucknow

सीमांत मुख्यालय SSB लखनऊ में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तत्वावधान में मानवाधिकार जागरूकता पर जोनल स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।

लखनऊ, 10 सितम्बर 2025। सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB) लखनऊ में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तत्वावधान में “सुरक्षा बलों में मानवाधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाना समय की आवश्यकता है” विषय पर जोनल स्तर (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड जोन) की वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

Zonal Debate Competition on Human Rights Awareness Organized at Frontier Headquarters SSB Lucknow

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती रेणुका मिश्रा, भा.पु.से., महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ने किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ युवाओं में तार्किक एवं रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करती हैं तथा उनमें नेतृत्व, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास करती हैं।

Zonal Debate Competition on Human Rights Awareness Organized at Frontier Headquarters SSB Lucknow

प्रतियोगिता में जोश और उमंग

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 6 सशस्त्र बलों की कुल 12 टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए और तर्क-वितर्क के माध्यम से अपनी वाककला और ज्ञान से दर्शकों एवं उपस्थित अधिकारियों को प्रभावित किया।

निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण, भाषा शैली, विषय की समझ और आत्मविश्वास के आधार पर मूल्यांकन किया।

Zonal Debate Competition on Human Rights Awareness Organized at Frontier Headquarters SSB Lucknow

हिंदी श्रेणी में प्रथम स्थान SSB, द्वितीय CISF और तृतीय RPF की टीमों ने प्राप्त किया।

वहीं अंग्रेजी श्रेणी में प्रथम CISF, द्वितीय BSF और तृतीय SSB की टीमों ने स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों का चयन आगामी सेमीफाइनल चरण के लिए किया गया।

Zonal Debate Competition on Human Rights Awareness Organized at Frontier Headquarters SSB Lucknow | मानवाधिकार जागरूकता पर सीमांत मुख्यालय SSB लखनऊ में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

निर्णायक मंडल की विशेष उपस्थिति

जूरी में निम्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे –

1. श्रीमती रेणुका मिश्रा, भा.पु.से., महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ.

2. श्री रामकुमार, भा.पु.से., अपर महानिदेशक (मानवाधिकार), पुलिस मुख्यालय, लखनऊ.

3. डॉ. अखिलेश कुमार निगम, भा.पु.से., उप-महानिदेशक (CID), अपराध अनुसंधान विभाग, लखनऊ.

Zonal Debate Competition on Human Rights Awareness Organized at Frontier Headquarters SSB Lucknow

मानवाधिकार आयोग की सराहना

इस अवसर पर सीमांत मुख्यालय लखनऊ के महानिरीक्षक श्री रत्न संजय (भा.पु.से.) ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ सुरक्षा बलों के कार्मिकों के व्यक्तित्व विकास और बौद्धिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के योगदान की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।

Zonal Debate Competition on Human Rights Awareness Organized at Frontier Headquarters SSB Lucknow

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Tanzania, united republic of. The most romantic getaways in morocco.