Union Home Secretary Shri Govind Mohan Reviews SSB’s Operational Achievements and Future Strategy in High-Level Meeting
केंद्रीय गृह सचिव श्री गोविंद मोहन ने आज नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक में SSB के प्रचालनात्मक और प्रशासनिक कार्यों, उपलब्धियों और भावी रणनीतियों की समग्र समीक्षा की
नई दिल्ली, 20 मई, 2025 : केंद्रीय गृह सचिव श्री गोविंद मोहन ने आज नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के प्रचालनात्मक और प्रशासनिक कार्यों, उपलब्धियों और भावी रणनीतियों की समग्र समीक्षा की।बैठक में सचिव सीमा प्रबंधन, डॉ राजेन्द्र कुमार और SSB के महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद सहित गृह मंत्रालय और सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह सचिव श्री गोविंद मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में SSB ने सीमांत गाँवों में देशभक्ति और भारत के साथ जुड़ाव का जज्बा उत्पन्न किया है। उन्होंने कहा कि SSB ने 61 वर्ष से अधिक के अपनेगौरवशाली इतिहास में सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के नारे को चरितार्थ करने के साथ ही राष्ट्र सेवा, देशभक्ति और राष्ट्र प्रथम की भावना को मजबूत किया है।

बैठक में SSB के महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद नेविस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से संगठन की वर्तमान संरचना, सीमावर्ती तैनाती, प्रचालन उपलब्धियों, तकनीकी उन्नति और भविष्य की चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रस्तुति में विशेष रूप से भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं पर एसएसबी की प्रभावशाली उपस्थिति, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं जम्मू-कश्मीर में बल की सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया गया।

महानिदेशक श्री प्रसाद ने जानकारी दी कि वर्ष 2020 से 2025 के दौरान बल ने 184 विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करने पर गिरफ्तार किया। इसी अवधि में 1250 मानव तस्करी के मामलों में 2156 पीड़ितों को मुक्त कराया गया और 1094 तस्करों को पकड़ा गया। सशस्त्र सीमा बल द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों मे नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत 5 वर्षों मे 11 नक्सलियों को मुठभेड़ मे मार गिराया गया तथा 426 नक्सलियों को आत्मसमर्पण / गिरफ्तार किया गया वहीं जम्मू कश्मीर क्षेत्र में 16 आतंकवादियों को संयुक्त अभियान में ढेर किया।

SSB के महानिदेशक ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक सहभागिता बढ़ाने के लिए एसएसबी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा सेवा, कौशल विकास कार्यक्रम, शिकायत निवारण प्रणाली (GMS), महिला सशक्तिकरण प्रयास तथा रोजगारपरक प्रशिक्षण शामिल हैं। बैठक में बल के कर्मियों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए ‘एंटी ओबेसिटी ड्राइव’ व श्री अन्न के उपयोग को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में यह भी बताया गया कि आवासीय सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार के तहत वर्ष 2020-21 में 20.40% से बढ़ाकर वर्ष 2024-25 में 31.95% आवास संतुष्टि दर्ज की गई है।

बैठक में सचिव सीमा प्रबंधन, डॉ राजेन्द्र कुमार सहित गृह मंत्रालय और सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स
दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।