SSB Jawans Prevent Major Fire Disaster in Kishanganj | SSB जवानों की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी, भीषण आग पर पाया काबू
किशनगंज: SSB की 12वीं वाहिनी के जवानों ने अपनी मुस्तैदी और साहसिक प्रयास से एक बड़े हादसे को टाल दिया। घटना 20 फरवरी 2025 की रात लगभग 12:10 बजे की है, जब SSB, किशनगंज की ‘ई’ समवाय, मोहामारी के जिम्मेदारी क्षेत्र में स्थित गांव मोहामारी मुखिया टोला वार्ड नंबर-01 में मो. नईमुद्दीन के घर के पास धान के पुवाल के ढेर में अचानक भीषण आग लग गई।