20 लाख नए सब्सक्राइबर्स को मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट – BSNL का तोहफ़ा | BSNL बन रहा है 5G और 6G का नया महारथी – जानिए कैसे
बीएसएनएल ने अपने रजत जयंती वर्ष पर 97,500 स्वदेशी 4G टावर लॉन्च किए, जिससे 26,700 गांवों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ा गया। ₹37,000 करोड़ के इस निवेश से 20 लाख से अधिक नए सब्सक्राइबर्स लाभान्वित होंगे। वित्तीय मोर्चे पर भी BSNL ने 18 साल बाद लगातार दो तिमाहियों में मुनाफा दर्ज कर शानदार वापसी की है।