
भारत-नेपाल सीमा जिला समन्वय समिति (BDCC) की द्विपक्षीय बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न
दिनांक: 19 अप्रैल 2025 , 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), ठाकुरगंज, किशनगंज, बिहार
भारत और नेपाल के बीच सदैव सौहार्दपूर्ण और मित्रतापूर्ण संबंध रहे हैं। इन संबंधों को और अधिक मजबूत करने तथा सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से दिनांक 19 अप्रैल 2025 को भारत-नेपाल सीमा जिला समन्वय समिति (BDCC) की एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक का आयोजन ठाकुरगंज स्थित 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (SSB), ठाकुरगंज के परिसर में किया गया।

सर्वप्रथम श्री विशाल राज, जिलाधिकारी, किशनगंज महोदय द्वारा श्री इंद्र देव यादव, मुख्य जिला अधिकारी, मोरंग, नेपाल और श्री गोपाल कुमार अधिकारी, मुख्य जिला अधिकारी, झापा, नेपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया । श्री एम् ब्रोजेन सिंह,कार्यवाहक कमांडेंट,19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के द्वारा भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्हें 19वीं वाहिनी के सम्मान गार्ड के द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

बैठक की शुरुआत श्री विशाल राज, जिलाधिकारी, किशनगंज महोदय द्वारा अपने स्वागत भाषण में भारत-नेपाल की ऐतिहासिक मित्रता को रेखांकित करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्ण सहयोग पर बल देकर किया गया।
नेपाल की ओर से श्री इंद्र देव यादव, मुख्य जिला अधिकारी, मोरंग, नेपाल और श्री गोपाल कुमार अधिकारी, मुख्य जिला अधिकारी, झापा, नेपाल ने भी सभा को संबोधित करते हुए दोनों देशों की जनता के बीच ऐतिहासिक सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों की सराहना की।

भाग लेने वाले प्रमुख अधिकारी बैठक में भारत की ओर से:
श्री विशाल राज, जिलाधिकारी, किशनगंज,श्री सागर कुमार, पुलिस अधीक्षक, किशनगंज, श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, उप जिलाधिकारी, किशनगंज, श्री मनीष दास, Consul (ICS), मो. लातिफुर रहमान अंसारी, SDM, किशनगंज, श्री योगेश कुमार, कमांडेंट, 41वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, रानीडन्गा, श्री 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज, श्री एम् ब्रोज़ेन सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज

नेपाल की ओर से:
श्री इंद्र देव यादव, मुख्य जिला अधिकारी, मोरंग, नेपाल, श्री गोपाल कुमार अधिकारी, मुख्य जिला अधिकारी, झापा, नेपाल, श्री विनोद कुमार पोखरेल, सहायक मुख्य जिला अधिकारी, मोरंग, नेपाल, श्री तेजप्रकाश परसाई, सहायक मुख्य जिला अधिकारी, झापा नेपाल, श्री नारायण प्रसाद चिमारिया, पुलिस अधीक्षक, मोरंग, नेपाल, श्री मिलन के. सी., पुलिस अधीक्षक झापा, श्री राजेश घिमिरे, पुलिस अधीक्षक (APF), 3 BN मोरंग, श्री टूल बहादुर भंडारी, पुलिस अधीक्षक (APF) 2ND वाहिनी झापा, श्री तिलक शर्मा परसाई, पुलिस अधीक्षक NID मोरंग नेपाल,श्री कुल चन्द्र नेपाल, पुलिस अधीक्षक NID झापा नेपाल एवं 8 अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे|

बैठक के उपरांत दोनों देशों के प्रतिनिथियों के द्वारा एक दुसरे को उपहार देकर आपसी संबंधों को और मजबूत करने का प्रयास किया गया।
चर्चा के प्रमुख विषय:-
- सीमा सुरक्षा और समन्वय:
भारत-नेपाल सीमा पर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच निरंतर संवाद और संयुक्त कार्रवाई की सहमति बनी। - सीमावर्ती गाँवों की समस्याएं:
सीमा के निकट रहने वाले नागरिकों की दिक्कतें जैसे—पारगमन में समस्याएं, खेती के मुद्दे, पशुओं का आवागमन, और दैनिक जरूरतों की आपूर्ति जैसे विषयों पर संयुक्त कार्यबल गठित करने का प्रस्ताव आया। - सीमा स्तंभों की स्थिति (Boundary Pillars):
सीमा निर्धारण को स्पष्ट और विवादमुक्त बनाए रखने हेतु संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा सभी स्तंभों की जांच और जीआईएस आधारित रिकॉर्डिंग की योजना बनी। - आपदा प्रबंधन सहयोग:
बाढ़, भूकंप, आगजनी जैसे प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सूचना साझा करने और राहत समन्वय स्थापित करने पर सहमति बनी। - मानव तस्करी और अवैध व्यापार:
खासकर किशोरियों और महिलाओं की तस्करी रोकने हेतु दोनों देशों की सामाजिक संस्थाओं और पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाने पर बल दिया गया। - नागरिक संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान:
सीमावर्ती इलाकों में स्कूल स्तर पर भारत-नेपाल मैत्री खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक समारोह और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी।
बैठक के समापन पर भारत की ओर से जिलाधिकारी, किशनगंज महोदय ने सभी उपस्थित नेपाल प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि यह बैठक सीमावर्ती विकास, सुरक्षा एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। नेपाल के अधिकारियों ने भी इसी भावना को दोहराते हुए जिला अधिकारी किशनगंज और 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की मेजबानी की सराहना की।
बैठक सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और दोनों देशों के अधिकारियों ने भविष्य में और अधिक सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की।




दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।
- 30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Concludes at SSB Frontier Headquarters, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission
- 30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Inaugurated at SSB Frontier, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission
- Cabinet Approves Terms of Reference for 8th Central Pay Commission; Recommendations Expected by 2026
- SSB Lucknow Organizes “Fit India Freedom Run 6.0” Cycle Rally Promoting Fitness and Green India
- “Police Commemoration Day” Observed with Reverence and Honor at SSB, Frontier Hqr, Lucknow




