SSB organized awareness rally for “Nasha Mukt Bharat Abhiyan” program under Civic action program
दिनांक 27.03.24 को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा निर्देश पर वाहिनी मुख्यालय के साथ साथ समस्त समवायों एवं वाह्य सीमा चौकियों के द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री एम. ब्रोजेन सिंह, उप कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा की गई, जिसमें महोदय द्वारा समस्त जवानों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि नशा एक ऐसी आदत है, जो मनुष्य को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से बर्बाद कर देती है |
जहरीले और नशीले पदार्थ का सेवन इन्सान को बर्बादी की ओर ले जाता है. सबसे अधिक ये युवा पीढ़ी को प्रभावित कर रहा है. युवा पीढ़ी को चाहिए कि नशे से दूर रहें और औरों को भी नशे की लत से बचाएं, तभी देश की उन्नति हो सकती है | सभी को अपने जीवन से नशे को हटाने का संकल्प करना होगा ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा जागरूकता रैली को रवाना किया । इस जागरूकता रैली को वाहिनी मुख्यालय से नावडूबा तक ले जाया गया, जिसमें ग्राम- भेंसलोटी, जोरकाथल, नावडूबा एवं मतिनटोला के स्थानीय लोगो और युवाओं को “नशा मुक्त भारत” के लिए जागरुक किया गया और उन्हें बताया गया कि नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरूप हो जाता है ।
उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोगिता शून्य हो जाती है और वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है ।
नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रयास करना होगा, साथ ही नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया गया, और अंत में लोगों से नशा न करने की अपील की गई और इस रैली के जरिए सभी सीमांत ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री जगजीत बहादुर जेगवार, उप कमांडेंट, श्री सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार), निरीक्षक शंकर कुमार मण्डल, उप निरीक्षक(संचार), दिनकर कुमार मिश्रा एवं 60 बलकर्मिकों ने भाग लिया। – जवान टाइम्स