SSB conducted Study tour for J&K youths| सशस्त्र सीमा बल ने जम्मू एवं कश्मीर के छात्रों को करवाया देश का भ्रमण

SSB conducted Study tour for J&K youths

SSB conducted Study tour for J&K youths
SSB conducted Study tour for J&K youth

नई दिल्ली (12 फरवरी, 2024):- 10वीं बटालियन, एसएसबी, बटमालू एवं 13वीं बटालियन, एसएसबी, डिगनीबल के कार्यक्षेत्र से 52 विद्यार्थीयोंका शैक्षिक भ्रमण दल सशस्त्र सीमा बल, बल मुख्यालय, नई दिल्ली पहुंचा, जहां पर उन्होंने सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक श्री दलजीत सिंह चौधरी से मुलाकात की।

SSB conducted Study tour for J&K youths
SSB conducted Study tour for J&K youth

यह भ्रमण गृह मंत्रालय से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटित धनराशि के तहत सशस्त्र सीमा बल द्वारा कराया जाता है। इसके तहत दुर्गमक्षेत्र के विद्यार्थियों को भारत के ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराया जाता है। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्र में रह-रहे नव युवकों को देश की विभिन्न संस्कृतियों, ऐतिहासिक स्थलों, देश के विकास से परिचित कराना होता है। सशस्त्र सीमा बल प्रति वर्ष इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए कराता रहा है।

SSB conducted Study tour for J&K youths
SSB conducted Study tour for J&K youth

 

10वीं बटालियन द्वारा दिनांक 06.02.2024 से 12.02.2024 तक भ्रमण का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों को श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़ तथा दिल्ली के प्रमुख एवं ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करवाया गया। 13वीं बटालियन द्वारा दिनांक 08.02.2024 से 14.02.2024 तक भ्रमण का आयोजन किया गया है। जिसमें श्रीनगर, जयपुर के प्रमुख तथा ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करवाया गया है तथा दिनांक 13-14.02.2024 को दिल्ली के प्रमुख तथा ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमणकराया जाएगा। 

दोनों भ्रमण दल में शामिल विद्यार्थियों ने दिनांक 12.02.2024 को बल मुख्यालय, एसएसबी में महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल से मुलाकात की। महानिदेशक श्री दलजीत सिंह चौधरी ने भ्रमण में शामिल सभी विद्यार्थियों से परिचय कर प्रेरणादायक संबोधन दिया। महानिदेशक ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए उनसे उनके यात्रा के अनुभव और उनके द्वारा देखे गए प्रतिष्ठित स्थानों के बारे में जाना। महानिदेशक महोदय ने विद्यार्थियों से देश के विकास के लिए काम करने तथा बल में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात दोनों भ्रमण दल को स्मृति चिन्ह भेंट देकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान भ्रमण में आये सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखें। इस अवसर पर बल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारिगण भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.