SSB, 46 Bn conducted Civil Action Programs
दिनांक 16.03.2024 को 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मालबाजार के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के तहत श्री संतोष कुमार, कमांडेंट 46 वाहिनी के मार्गदर्शन में जिम्मेवारी के क्षेत्र कुमई में वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन,खेल सामग्री, बीज इत्यादि का वितरण एवं हिला में सोलर लाईट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें सीमावर्ती युवा क्लबों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया और युवा क्लब नया बस्ती की टीम विजेता रही।
इन कार्यक्रमों में श्री अक्षय चतुर्वेदी (सहायक प्रबंधक, स्नोव्यू , टी स्टेट, कुमई) श्री संतोष कुमार ( कमांडेंट 46 वाहिनी), श्री प्रभु दयाल उपाध्याय (चिकित्सा अधिकारी, 46 वाहिनी)और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे व इन कार्यक्रमों के साक्षी बने।
मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। साथ ही सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए बीज और सोलर स्ट्रीट लाईट का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि ने सीमावर्ती युवाओं को व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा गरीब किसानों के लिए बीज, युवाओं के लिए खेल का आयोजन, खेल सामग्री व सीमावर्ती गांवो में सोलर लाइट का वितरण कीया जा रहा है ताकि हमारी जीवनशैली में सुधार हो सके।
सशस्त्र सीमा बल मानव कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कर रही है व बेरोजगार युवाओं के लिए तरह तरह के कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है ताकि हमारे युवा आत्मनिर्भर बन सके। हम सशस्त्र सीमा बल को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं।
कमांडेंट 46 वाहिनी ने अपने संबोधन में सीमावर्ती जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती लोगों की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहती है और न केवल सीमा के प्रहरी का कार्य बल्कि सीमावर्ती जनता के साथ मित्रभाव से जुड़कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करती है और उसका निवारण भी करती है।
हमारा उद्देश्य जनता की सुरक्षा के साथ साथ उनके साथ मित्रभाव और भाईचारे को बनाए रखना है।