
पटना सीमांत अंतर्गत 09 BOPs के नव-निर्मित भवनों का उद्घाटन आज करेंगे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
पटना, 24 अगस्त 2025 : भारत सरकार के माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय आज दिनांक 24 अगस्त, 2025 को सशस्त्र सीमा बल (SSB) के सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत आने वाले 09 सीमा चौकियों (BOPs) के नव-निर्मित भवनों का शुभारंभ करेंगे।
इनमें से 08 BOPs के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण SSB के आधिकारिक YouTube चैनल “SSB MHA” पर किया जाएगा।
📅 तारीख – 24 अगस्त 2025
🕞 समय – दोपहर 3:30 बजे से
🔗 लाइव लिंक – YouTube Live
नव-निर्मित ये अत्याधुनिक भवन सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात हमारे वीर जवानों को बेहतर आवासीय सुविधा, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा उच्च संचालन क्षमता प्रदान करेंगे। इससे सीमा प्रबंधन और अधिक मजबूत होगा तथा जवानों के मनोबल में वृद्धि होगी।
सशस्त्र सीमा बल का आदर्श वाक्य “सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व” सदैव इसकी कार्यशैली की पहचान रहा है। इन भवनों का निर्माण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि “भारत की सीमाओं की सुरक्षा में SSB के जवान दिन-रात समर्पण और साहस के साथ डटे रहते हैं। इन आधुनिक भवनों से उन्हें और बेहतर कार्य वातावरण तथा सुविधाएं मिलेंगी।”
🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स
दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।