Himachal news Harnota Bharmad suicide हिमाचल न्यूज़। हरनोटा और भरमाड़ में आत्महत्या के दो मामले, एक ने घर के अंदर तो दूसरे ने पेड़ से लगाया फंदा हिमाचल न्यूज़।

Himachal news Harnota Bharmad suicide
Himachal news Harnota Bharmad suicide

 पुलिस थाना जवाली के तहत दो अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या करने के दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला ग्राम पंचायत हरनोटा का है जबकि दूसरा मामला भरमाड़ का है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत हरनोटा निवासी मलकीयत सिंह (34) पुत्र गोरखू राम निवासी भरमाड़ ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मलकीयत सिंह वार्ड नं-दो का निवासी था। रविवार को मलकीयत सिंह घर में अकेला था जोकि शादीशुदा था। उसने घर से लगभग 150 मीटर दूर बैरी के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय मलकीयत ने फंदा लगाया उस समय उसके माता-पिता सत्संग सुनने राजा का तालाब गए हुए थे और पत्नी मायके में गई हुई थी। किसी राहगीर ने शव को पेड़ से लटका देखा तो इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई। इस बारे पंचायत उपप्रधान रफीक मुहम्मद को बताया गया तथा उपप्रधान ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं तथा केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।- Jawan Times

वहीं, दूसरा मामला भरमाड़ में घटित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेम राज (40) ने अपने घर में पंखे लटकाने वाली लोहे की कुंडी से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक अपनी माता सत्या देवी के साथ घर में रहता था और घर के नजदीक निर्मित पीर बाबा के मंदिर में सेवा करता था और थोड़ा मानसिक तौर पर भी परेशान रहता था। रविवार को दोपहर के समय हेम राज ने पंखे की लोहे की कुंडी के साथ लटककर कर जान गंवा दी। थोड़ी देर बाद माता किसी कार्य के लिए जब अंदर आई तो उन्होंने अपने बेटे को लटके हुए देखा तो शोर मचाया जिससे आस-पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए और देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पंचायत प्रधान सुशील कुमार को दी और उन्होंने पुलिस थाना जवाली को सूचित कर दिया गया। डीएसपी जवाली बीरी सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं तथा केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि हरनोटा व भरमाड़ में आत्महत्या के दो मामले घटित हुए हैं। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.