53 Bn SSB Handed over newly constructed Volleyball Playground
दिनांक 02.03.24 को 53वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल शिमलाबाड़ी फलाकाटा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के समवाय संतलाबाड़ी के कार्यक्षेत्र में 53 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नवनिर्मित वॉलीबॉल खेल के मैदान को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में 28 माइल बस्ती, 29 माइल बस्ती, संतलाबाड़ी गांव तथा बक्सा फोर्ट गांव के ग्रामीणों को सौप दिया गया एवं स्थानीय 4 टीमों के बीच वॉलीबॉल के मैत्री मैच का आयोजन किया गया।
28 माइल बस्ती में एफ.वी.पी माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में वॉलीबॉल मैदान का निर्माण कर मैदान को वॉलीबॉल, वॉलीबॉल पोल, वॉलीबॉल नेट, रेफरी स्टैंड इत्यादि के उपयोग से विकसित एवं सुसज्जित किया गया है I नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित इस खेल के मैदान का निर्माण का मुख्य उद्देश्य भारत-भूटान सीमा के सीमावर्ती ग्रामीण युवकों/नागरिकों में खेल की भावना जागृत करने के साथ-साथ खेल-कूद के माध्यम से एक अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देना है।
इस सुअवसर पर 53 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के श्री धीरज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, उप निरीक्षक सुदर्शन भट्टा,समवाय कमांडर, संतलाबाड़ी, श्री मति अल्मा खड़िया, पंचायत समिति सदस्य, 28 माइल बस्ती सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य स्थानीय उपस्थित रहे |वॉलीबॉल मैच खेलने वाली टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया गया तथा विजेता एवं उप-विजेता टीमों के बीच मेडल, ट्रॉफी एवं खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती इलाके के युवाओं को खेलकूद में अपनी पहचान स्थापित करने, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती होने हेतु, श्री अन्न का उपयोग करने, नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत युवाओं को नशा जैसे व्यसनो से दूर रह कर स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया |