34 Bn SSB CONDUCTED Medical and Vet. OPDs
दिनांक 20.02.24 को 34वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल हिन्दोस्तान मोड़ ने श्री मनोज कुमार चन्द, कमांडेंट के दिशानिर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के समवाय फस्खोवा के कार्यक्षेत्र चुनियाझोरा में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. देबाशीष त्रिपाठी, कमांडेंट(वेटेनरी) के नेतृत्व में पशु चिकित्सा शिविर तथा डॉ. सौम्या टी., सहायक कमांडेंट (चिकित्साधिकारी) के नेतृत्व में मानव चिकित्सा शिविर के द्वारा ग्रामीणों एवं उनके पशुओं/जानवरों का निःशुल्क इलाज किया गया तथा उपचार हेतु दवाओं का वितरण किया गया।
चिकित्सा शिविर में आये ग्रामीणों को इलाज के साथ-साथ डॉ. देबाशीष त्रिपाठी, कमांडेंट(वेटेनरी) तथा डॉ. सौम्या टी., सहायक कमांडेंट(चिकित्साधिकारी) के द्वारा ग्रामीणों को स्वयं के साथ अपने पशुओं के स्वस्थ्य रखने एवं देखभाल के उचित सुझाव दिए गये तथा युवाओं में बढ़ते नशा की लत से बचाव के भी सुझाव दिये गये।
फोटो गैलेरी