19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज 108 ग्राम संभावित, मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

19 Bn SSB Thakurganj
19 Bn SSB Thakurganj


दिनांक 25/12/23 को श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर “D” समवाय नवदूबा के एस.एस.बी. के जवानों द्वारा उप-निरीक्षक, संभु नाथ बैद्यया की अगुवाई में ठाकुरगंज थाना के साथ विशेष गश्तीदल के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 04 किमी. (भारत की ओर) जलेबिया मोड़ के समीप समय लगभग 1300 बजे संयुक्त विशेष गस्ती दल के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति भागने लगा उस दौरान भागते व्यक्ति को गश्ती दल के द्वारा धर दबोचा और तलाशी ली गई। व्यक्ति के पास से 108 ग्राम संभावित, मोर्फिन (ब्राउन शुगर) प्राप्त किया गया।

19 Bn SSB Thakurganj 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज 108 ग्राम संभावित, मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
19 Bn SSB Thakurganj

पुछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम-नजमुल होडा, उम्र 38, पिता-अकलू सीख, निवासी ग्राम- सहवन चौक,डाकघर- बैदराबाद,पुलिस थाना- बैशनव नगर, जिला- मालदा, पश्चिम बंगाल बताया| इस तस्कर द्वारा मोर्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था| मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ थाना ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया| आज के अधिकांश युवा किसी न किसी नशे की लत की गिरफ्त में हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है| सभी को यह समझना आवश्यक है कि, किसी भी प्रकार का नशा करने से आप न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं| पढ़े लिखे होने के बावजूद युवा यह भी जानते हैं कि नशा कोई भी हो जानलेवा होता है, फिर भी नशे की ओर खीचें चले जाते हैं| ऐसे में देश के हर एक युवा को यह समझने कि आवश्यकता है कि इस देश के युवा ही देश के भविष्य है| आम जनों से भी अनुरोध किया जाता कि वह अपने आस पास कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियां करते हुए प्रतीत हो तो उसके बारे में SSB को बतायें जिससे की समाज को नशा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.