19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship | 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 दिवसीय फुटबॉल और वॉलीबॉल खेल टूर्नामेंट का समापन समारोह का आयोजन

19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship

19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 दिवसीय फुटबॉल और वॉलीबॉल खेल टूर्नामेंट का समापन समारोह का आयोजन।

Subscribe this YouTube Channel – Jawan Times

दिनांक 11.03.24 को 19 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा श्री स्वर्ण जीत शर्मा कमांडेंट, 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशानिर्देश पर समवाय सुखानी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला कराकर किया गया जिसमें फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच कराए गए।

19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship

फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच धनतोला और कुर्लीकोट के बीच एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच कद्दुभिता और सुखानी के बीच खेला गया।

19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship

कार्यक्रम की शुरुआत श्री रविकान्त द्विवेदी, उप कमान्डेंट, 19 वीं वाहिनी के द्वारा सभी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान गाकर किया गया।

19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship

उन्होंने सभी खिलाडियों से हाथ मिलाकर सभी का हौसला बढाया और मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दिया | उन्होंने बताया की19वीं वाहिनी के द्वारा एक महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि 19 वीं वाहिनी के कार्य क्षेत्र कुर्लीकोट से धनतोला के खेल प्रेमियों के लिए एक अवसर प्रदान करता है।

19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship

फुटबॉल और वॉलीबॉल दोनों खेल उन्हें लोगों को साथ मिलकर खेलने और टीमवर्क करने का अवसर देते हैं। यह टूर्नामेंट न केवल शारीरिक दक्षता को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि यह एक आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट का महत्वपूर्ण माध्यम भी है। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य लोगों को सामाजिक साझेदारी, और स्वस्थ मनोविज्ञानिक लक्ष्यों के लिए प्रोत्साहित करना है। आज के इस खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कुर्लीकोट 3-1 से विजयी हुई और धनतोला की टीम उप विजेता रही।

19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship


वही वालीबॉल के फाइनल मैच में कद्दूभीता 2-1 से विजयी हुई और सुखानी की टीम उप विजेता रही। फुटबॉल और वॉलीबाल की दोनों टीमों को 19वीं वाहिनी के उप कमान्डेंट श्री रविकांत द्विवेदी के द्वारा ट्राफी, मेडल, सर्टिफिकेट और खेल कूद सामग्री से नवाजा गया।

19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship


चारों टीम वाहिनी के इस प्रयास से काफी उत्साहित थे।
इसी क्रम में आगे आज वाहिनी के द्वारा सुखानी के खेल मैदान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। वाहिनी के चिकित्सक डॉ सुमित कुमार चौरसिया के द्वारा इस क्षेत्र के महिलाएं एवं पुरुष चिकित्सीय परामर्श एवं दवाईयां पाकर काफी लाभान्वित हुए।

19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship


इस कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट(संचार ), श्री राहुल बी माली,सहायक कमांडेंट,निरीक्षक पंकज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक प्रथम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार आर्या, मुख्य आरक्षी गणेश दत्त, मुख्य आरक्षी विभाष कुमार रॉय,मुख्य आरक्षी अनिल कुमार एवं अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे।

19 Bn SSB Organised Volleyball and Football Championship

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.