19 Bn SSB, Completion of Modern Agriculture Training for 40 Border Farmers
दिनांक 18.03.24 को 19 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा श्री स्वर्ण जीत शर्मा कमांडेंट,19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,ठाकुरगंज के दिशानिर्देश पर समवाय नवदुबा के क्षेत्र में पंचायत भवन ,लोधाबारी ,चुरली के प्रांगण में 15 दिवसीय 40 सीमावर्ती किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनीक पर प्रशिक्षण का समापन श्री जगजीत बहादुर जेगवार, उप कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के द्वारा किया गया |
सर्वप्रथम उप कमांडेंट,महोदय द्वारा इस नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए किसान भाइयों , देशबंधु प्रशिक्षण केंद्र,सिलीगुड़ी के डायरेक्टर श्री गौड़ हल्दर, सेक्रेटरी श्रीमती अर्पिता बरुआ, प्रशिक्षक मो. सिद्दिक्की, चुरली पंचायत के मुखिया श्री विरेंद्र पासवान जी एवं समस्त ग्राम वासियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया |
उन्होंने सभी उपस्थित किसानों को बताया कि सीमा की सुरक्षा में हमारे जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका तो निभा ही रहे हैं , साथ ही इन सभी कार्यों के अलावा वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम जैसे मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर , कंप्यूटर प्रशिक्षण, किसानों के लिए कृषि उपकरण का वितरण, स्कूली बच्चों के लिए बेंच डेस्क का वितरण, महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण आदि का सफल आयोजन किया जाता रहता है |
इसी क्रम में आप लोगों का आधुनिक तरीके से की जाने वाली कृषि की तकनीक पर प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें किस प्रकार से हम आधुनिक कृषि की ओर समय के साथ अग्रसर हो सकते है, कौन सी फसल कब करने से ज्यादा मुनाफा देती है, उसके अधिक उत्पादन के लिए कौन से उर्वरक और कीटनाशक कब कब डालने होते हैं, और भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिला होगा । और आशा करता हूँ , कि आपलोग मन लगाकर इस प्रशिक्षण को किये होंगे | और इस प्रशिक्षण से आपलोगों को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनने में मदद मिलेगी और कृषि क्षेत्र में अपना उत्पादन बढ़ाकर अपनी आय को बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी जिससे आप अपने परिवार का बखूबी भरण पोषण करने मे सक्षम होंगे |
इसके पश्चात महोदय द्वारा सभी उपस्थित किसानों और ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी और इससे बचने के बारे में भी विस्तृत रूप में समझाया गया
तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में भी अवगत करवाया और कहा कि बेटियों को भी सेना में भेजने का भरसक प्रयास करें ताकि उनका भविष्य भी उज्जवल हो सके ।
और अंत में उन्होंने सभी किसानो को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनायें दीं |
इसी क्रम में श्री जगजीत बहादुर जेगवार, उप कमान्डेंट एवं श्री सुनील कुमार,सहायक कमांडेंट(संचार) के द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए 40 सीमावर्ती किसानों को प्रमाण पत्र के साथ साथ उन्नत किस्म का बीज भी प्रदान किया गया |
वाहिनी के इस नागरिक कल्याण कार्यक्रम को सभी किसानो ने काफी सराहा और आग्रह किया की उनके लिए वाहिनी के द्वारा समय समय पर ऐसे कल्याणकारी कार्य लगातार कराते रहे |
इस कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट (संचार), श्री सुनील कुमार, उप निरीक्षक(संचार), दिनकर कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी संजीब कलिता, गणेश दत्त, विभाष कुमार, हरी सिंह जाट, विनय कुमार , सामान्य आरक्षी मिंटू , विजय सहित अन्य बलकर्मी उपस्थित थे |