12 SSB Kishanganj | दिनांक 18.12.2023 को नागरिक कल्याण कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 12 वीं वहिनी स.सी.बल किशनगंज (बिहार) के द्वारा नागरिकों के कल्याण हेतु 30 दिवसीय कम्प्यूटर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण बुन सैन (सरोज देवी एजुकेशन प्रावेट लिमटेड )ठाकुरगंज के द्वारा किया गया । इस प्रशिक्षण मे वहिनी के समवाय क्षेत्रों (जी -समवाय , दिघलबैंक ) से कुल 20 युवाओ को प्रशिक्षण दिया गया और सिंघिमारी के सौजन्य से एवं सहयोगी संस्था सेक्रीफाइस , मिलनपल्ली, किशनगंज के द्वारा 35 गरीब महिलाओं को 30 दिवस सिलाई प्रशिक्षण दिया गया । आज इन दोनों कार्यक्रमो के समापन समारोह में 12 वीं वहिनी स.सी.बल किशनगंज के श्री अनुराग श्रीवास्तवा (उप कमांडेंट ) द्वारा प्रमाण – पत्र दिया गया ।