Inauguration of Newly Constructed Buildings at 19th Bn SSB, Thakurganj | 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज में नव निर्मित भवनों का उद्घाटन
Inauguration of Newly Constructed Buildings at 19th Bn SSB, Thakurganj ठाकुरगंज, 07 मार्च 2025 – 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के समवाय तथा बाह्य सीमा चौकियों में नव निर्मित भवनों का उद्घाटन श्री सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।