सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मानव चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन। SSB medical Camp

SSB medical Camp
SSB medical Camp

SSB medical Camp

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज।
“नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत
मानव चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन।
दिनांक-20.01.24 को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा द्वितीय कमान अधिकारी श्री अनूप रोबा कच्छप के दिशा निर्देश पर “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत ” D” समवाय नवडूबा के क्षेत्र के यादवटोला गांव में सहायक कमान्डेंट (मेडिकल) Dr. सुमित कुमार चौरसिया ने मानव चिकित्सा शिविर लगाकर इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग 105 मरीजो को जांच करके दवाईयां बितरण किया गया।

SSB medical Camp
SSB medical Camp

बताते चलें कि 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमान्त क्षेत्र की जनता के लिए समय- समय पर ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जाते हैं, जिससे जनता लाभान्वित हो सके। इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय जनता को सदैव लाभ मिलते आये हैं और वह चाहते हैं की भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस तरह की कल्याणकारी योजनायें आती रहें | कार्यक्रम के दौरान सहायक निरीक्षक चिकित्सक - वेद प्रकाश, सामान्य आरक्षी मरत्युन्जय सेनापती सहित समवाये के समस्त बलक्रमी मौजूद थे।

SSB medical Camp
SSB medical Camp

SSB medical Camp

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Trump inauguration live : ceremony to be moved inside due to dangerously cold weather – newsweek. Eating was the only way to deal with my husband’s death | beny hadid transformation story.