SSB 12 Bn distributed baby goats to border villagers | SSB 12वीं वाहनी द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों को बकरी के बच्चे बांटे गए

SSB 12 Bn distributed baby goats to border villagers

SSB 12 Bn distributed baby goats to border villagers

दिनांक 19 मार्च (मंगलवार) को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज ( बिहार ) के कमांडेंट श्री बरजीत सिंह की मौजूदगी मे समवाय मुख्यालय दिघलबैंक कैंप मे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 12वीं वाहिनी की भारत -नेपाल सीमा पर तैनात छह कंपनियों (मोहामारी, दीघलबैंक, पलसा, सिंघीमारी,कंचनबारी और माफ़ीटोला) के जिम्मेवारी क्षेत्रों के 60 गरीब परिवारों को बकरी के बच्चे वितरित किया गया ।

SSB 12 Bn distributed baby goats to border villagers


तत्पश्चात दिघलबैंक मुखिया पूनम देवी ने सीमावर्ती क्षेत्रों मे लगातार विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम व स्वरोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रमो के लिए SSB का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को शिक्षा और स्वरोजगार के बारे में जागरुक किया गया।

SSB 12 Bn distributed baby goats to border villagers

इस मौक़े पर 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री बरजीत सिंह ने बताया कि SSB हमेशा अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा तथा सीमावर्ती गाँवों/क्षेत्रों में सुख -शांति बनाए रखने के लिए तत्पर रहती है।

SSB 12 Bn distributed baby goats to border villagers

सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की जीवन शैली मे सकारातमक बदलाव लाने के लिए व रोजगार सृजन के अवसरों के लिए 12वीं वाहिनी SSB द्वारा लगातार क्षमता निर्माण व नागरिक कल्याण कार्यक्रम कराये जा रहे हैं, जिनके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे:- महिलाओ/बालिकाओ के लिए सिलाई प्रशिक्षण, युवा छात्र- छात्राओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण, किसानो के लिए मतस्य पालन, मशरूम व रेशम उत्पादन, देशी खाद प्रशिक्षण, युवाओं के लिए मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण इत्यादि के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान, नशा मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि लगातार चलाए जा रहे हैं। – जवान टाइम्स

1 thought on “SSB 12 Bn distributed baby goats to border villagers | SSB 12वीं वाहनी द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों को बकरी के बच्चे बांटे गए”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.