
नई दिल्ली (21 जून 2025): सशस्त्र सीमा बल द्वारा विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में 25वीं वाहिनी, घिटोरनी में एक विशेष बैंड शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसएसबी के केंद्रीय जैज़ बैंड, महिला ब्रास बैंड तथा पुरुष पाइप एवं ब्रास बैंड ने मनमोहक और उत्साहवर्धक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने अत्यंत सराहा।
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव , संदीक्षा अध्यक्षा विशेष अथिति के रुप में उपस्थित रहे। महानिदेशक ने अपने संबोधन में संगीत के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगीत न केवल आत्मा को सुकून देता है बल्कि यह अनुशासन, एकता और समरसता का प्रतीक भी है। इस दौरान महानिदेशक तथा संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा बैंड दल को उपहार भेंट किए।

गौरतलब है कि विश्व संगीत दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1982 में फ्रांस से हुई थी, जिसका उद्देश्य आम जनता को संगीत के प्रति जागरूक करना और नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है।
सशस्त्र सीमा बल का केंद्रीय बैंड विभिन्न राष्ट्रीय समारोहों, आधिकारिक कार्यक्रमों तथा दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों जैसे इंडिया गेट, लाल किला आदि पर अपनी प्रस्तुति दे चुका है और जनमानस में अपनी खास पहचान रखता है।

उल्लेखनीय है कि एसएसबी की महिला ब्रास बैंड टीम ने हाल ही में नागालैंड के दीमापुर में आयोजित 25वीं ऑल इंडिया पुलिस ब्रास बैंड प्रतियोगिता 2024 (25th AIPBC 2024) में प्रथम स्थान प्राप्त कर बल का गौरव बढ़ाया था।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों की मधुर धुनों के साथ हुआ, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।
दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।