Concluding Ceremony of 73rd All India Police Wrestling Cluster: Police Personnel Deliver a Message of ‘Fit India, Hit India
73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर का हुआ समापन, फिट इण्डिया हिट इण्डिया का संदेश दे गये पुलिस के जवान।
लखनऊ (13 सितम्बर, 2024): दिनांक 13.09.2024, को 35वीं वाहिनी, पी.ए.सी., उत्तर प्रदेश के प्रांगण में 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार मौजूद रहे।
लखनऊ में पिछले पांच दिनों से सशस्त्र सीमा बल की मेजबानी में 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें देश के केंद्रीय पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों व केंद्र शासित प्रदेशों की 35 टीमों के 1450 खिलाड़ीयों ने भाग लिया।
माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने सर्वप्रथम सशस्त्र सीमा बल के श्री दीपम सेठ, भा.पु.से., अपर महानिदेशक, श्री रत्न संजय, भा.पु.से., महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय, लखनऊ, अन्य अधिकारीयों एवं जवानों को अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर के सफल आयोजन की बधाई दी। तत्पश्चात पुलिस बल के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए देश की सुरक्षा के साथ-साथ खेल प्रतिभा का परिचय देने के लिए हौसला-अफजाई की।
Live Program
Read More
- SSB’s 34th Battalion Organizes Beekeeping Training: Empowering Rural Communities for Self-Reliance | 34वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का आयोजन: ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
- Grand Passing Out Parade Held at Sashastra Seema Bal Academy, Bhopal | सशस्त्र सीमा बल अकादमी, भोपाल में दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन
सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेल भावना का परीचय देते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 स्मारिका का भी विमोचन किया गया। बताते चलें कि दिनांक 09.09.2024 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री दीपम सेठ, भा.पु.से., अपर महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने सर्वप्रथम उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी का व्यस्ततम कार्यक्रम में समय निकालकर 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया, तत्पश्चात उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारीयों, मीडियाकर्मियों, रेसलिंग क्लस्टर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य बलकर्मियों का स्वागत किया एवं अपनी-अपनी प्रतिस्पर्धा में खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और बताया कि खेल केवल एक शारीरिक गतिविधि नहीं है बल्कि यह हमारे मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का भी अभिन्न हिस्सा है।
दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।
सशस्त्र बलों के जवानों के लिए खेल का महत्व कई दृष्टिकोण से समझा जा सकता है, खेल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाता है, जो हमारे जवानों को कठिन परिस्थिति में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम बनाता है। एक तंदुरुस्त शरीर ही सशस्त्र बलों को चुनौतीपूर्ण मिशनों को सफलतापूर्वक पूरा करने की क्षमता प्रदान करता है।
खेल सामूहिक सहयोग और टीम वर्क को भी प्रोत्साहित करता है, यह सहनशक्ति, अनुशासन और एकजुटता के मूलभूत सिधान्तों को भी सिखाता हैं, जो किसी भी मिशन की सफलता के लिए आवश्यक हैं।
सशस्त्र सीमा बल के जवान न केवल सीमाओं की सुरक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में खेलों के माध्यम से एक नई उर्जा और जागरूकता को भी बढ़ा रहे है। वर्ष 2023 में 71वें अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर के सफल आयोजन के पश्चात इस वर्ष भी सीमांत मुख्यालय, लखनऊ की मेजबानी में आयोजित रेसलिंग क्लस्टर बल की क्षमता और कुशलता का उदाहरण हैं। महोदय ने सशस्त्र सीमा बल की और से सभी पदक विजेताओं को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की ।
73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-24 में रेसलिंग की प्रतिस्पर्धा में CISF को विजेता एवं BSF को उप-विजेता घोषित किया गया, पुरुषों की फ्री स्टाइल रेसलिंग में उत्तर प्रदेश को विजेता तथा CISF को उप-विजेता घोषित किया गया, महिलाओं की फ्री स्टाइल रेसलिंग की प्रतिस्पर्धा में ITBP को विजेता तथा SSB को उप-विजेता घोषित किया गया।
आर्म्स रेसलिंग की प्रतिस्पर्धा के पुरुष वर्ग में केरल को विजेता तथा उत्तर प्रदेश को उप-विजेता घोषित किया गया, वहीं महिलाओं की आर्म्स रेसलिंग की प्रतिस्पर्धा में राजस्थान को विजेता तथा तमिलनाडु को उप-विजेता घोषित किया गया।
पुरुषों की बॉडी बिल्डिंग प्रतिस्पर्धा में मणिपुर को विजेता तथा CRPF को उप-विजेता घोषित किया गया, साथ ही महिलाओं की बॉडी बिल्डिंग प्रतिस्पर्धा में महाराष्ट्र को विजेता तथा पंजाब को उप-विजेता घोषित किया गया।
73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-24 में अंतिम प्रतिस्पर्धा बॉक्सिंग में पुरुष वर्ग में ITBP को विजेता तथा SSB (सशस्त्र सीमा बल) को उप-विजेता घोषित किया गया और महिलाओं की बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में SSB (सशस्त्र सीमा बल) को विजेता तथा CISF को उप-विजेता घोषित किया गया।
समापन समारोह के दौरान श्री अनुराग कुमार, भा.पु.से., अपर निदेशक, आसूचना ब्यूरो(I.B), श्री सुजीत पाण्डेय, अपर-महानिदेशक (PAC), श्री रत्न संजय, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, लखनऊ, श्री जगदीप पाल सिंह, उप-महानिरीक्षक, श्री रजनीश लाम्बा, उप-महानिरीक्षक, श्री कमलकांत, उप-महानिरीक्षक, श्री महेश कुमार, उप- महानिरीक्षक, डॉ. एन. के. प्रसाद, उप-महानिरीक्षक(चिकित्सा), डॉ. ऐ.के.सिन्हा, कमांडेंट(पशुचिकित्सा) अन्य गणमान्य अतिथिगण, मीडिया बंधु एवं बल के जवान उपस्थित रहे।
दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।