दिनांक 23/12/2023 को 8वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के बाहय सीमा चौकी पशुपतिफाटक के 5माइल में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सोनम डोमा, सभापति, सुखिया पोखरी, साथ में द्वितीय कमान अधिकारी श्री चंद्रपाल सिंह राठौड़, डॉक्टर कन्नन हरिदास, 8 वीं वाहिनी, श्री अर्जुन छेत्री रेंजर, सुखिया पोखरी एव अन्य माननीयों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गयाI ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 35 युवतियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।इसके अलावा टिंगलीग, मिरिक, ओकैटी व पशुपति फाटक क्षेत्र के कुल 04 विद्यालयों को डस्टबीन वितरण किया गया, साथ ही MCA कार्यक्रम का आयोजन कर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया व नशा ना करने हेतु प्रेरित किया गया। स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार के उपरांत दवा वितरण किया गया। इस दौरान स्थानीय बच्चों को देशभक्ति थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने हेतु माननीयों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्य बलकर्मियों के अलावा श्रीमती सुलतन लामा,प्रधान, गोपाल धारा, डेलेंन एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर अर्पिता बरुआ व अन्य 80 स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। jawantimes.com