69 Bn SSB organised Inter School Festival Program
दिनांक 07/03/2024 को 69वीं वाहिनी एस.एस.बी. पाक्योंग (सिक्किम) तथा गैर सरकारी संगठन “वांडरिंग सोल्स आफ सिक्किम”(NGOs) तारेथांग द्वारा पाक्योंग के 07 विद्यालयों के सहयोंग से विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की नीव हेतु “अंतर विद्यालय महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन शासकीय सेकेंडरी स्कूल तारेथांग में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री अमित सिंह, कमांडेंट, 69वीं वाहिनी एस.एस.बी. पाक्योंग, श्री रंगा नाध चिंताडा, द्वितीय कमान अधिकारी, 69वीं वाहिनी एस.एस.बी. पाक्योंग, श्री संजय कुमार यादव उप कमांडेंट, डा. सुभद्रा दंगल, जिला सदस्य अम्बा-ताज़ा निर्वाचन क्षेत्र एवं स्कूल प्रधानध्यापक, शिक्षक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे|
यह महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वलंबन/आत्मनिर्भर बनाने के लिए “सोल्स आफ सिक्किम”(NGOs) के द्वारा विभिन्न प्रतियोगियों के अलावा स्थानीय युवाओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन जैसी गतिविधियों को भी महोत्सव में शामिल किया गया।
कैरियर मार्गदर्शन के दौरान श्री रंगा नाध चिंताडा, द्वितीय कमान अधिकारी, द्वारा विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के बारे में तथा श्री संजय कुमार यादव उप कमांडेंट द्वारा संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से केंद्रीय आर्म्स पुलिस फ़ोर्स में सहायक कमांडेंट लेवल के अधिकारीयों के भर्ती के बारे, श्री रिन्जू सिंह, उपनिरीक्षक द्वारा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से केंद्रीय आर्म्स पुलिस फ़ोर्स में उपनिरीक्षक के भर्ती के बारे में तथा आरक्षी सामान्य हैप्पी द्वारा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कांस्टेबल भर्ती के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।
अंत में वाहिनी के कमांडेंट श्री अमित सिंह, 69वीं वाहिनी एस.एस.बी. पाक्योंग द्वारा छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “विद्यार्थी जीवन में छात्र को अपने लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत एवं आत्मविश्वास रखना चाहिए” साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु (NGOs) सोल्स आफ सिक्किम की सराहना की।