53 Bn SSB Handed over newly constructed volleyball playground | 53 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नवनिर्मित वॉलीबॉल खेल के मैदान को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में हातीमारा गांव के ग्रामीणों एवं चाय बागान के कार्मिकों को सौप दिया गया

53 Bn SSB Handed over newly constructed volleyball playground

53 Bn SSB Handed over newly constructed volleyball playground

दिनांक 01.03.24 को 53वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल शिमलाबाड़ी फ़ालाकाटा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के समवाय खोकला के कार्यक्षेत्र में 53 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नवनिर्मित वॉलीबॉल खेल के मैदान को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में हातीमारा गांव के ग्रामीणों एवं चाय बागान के कार्मिकों को सौप दिया गया एवं स्थानीय दो टीमों के बीच वॉलीबॉल के मैत्री मैच का आयोजन किया गया I हातीमारा गाँव में सेंट्रल डूआर्स चाय बागान स्थित एक सार्वजनिक स्थल पर वॉलीबॉल मैदान का निर्माण कर मैदान को वॉलीबॉल, वॉलीबॉल पोल, वॉलीबॉल नेट, रेफरी स्टैंड इत्यादि के उपयोग से विकसित एवं सुसज्जित किया गया है।

53 Bn SSB Handed over newly constructed volleyball playground

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित इस खेल के मैदान का निर्माण का मुख्य उद्देश्य भारत-भूटान सीमा के सीमावर्ती ग्रामीण युवकों/नागरिकों में खेल की भावना जागृत करने के साथ-साथ खेल-कूद के माध्यम से एक अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देना है।

53 Bn SSB Handed over newly constructed volleyball playground

श्री विजय सिंह, कमांडेंट, 53वीं वाहिनी स.सी.बल के कर कमलों द्वारा इस वॉलीबॉल खेल-मैदान का उद्घाटन किया गया एवं इस सुअवसर पर श्री संदीप कुमार, सहायक कमांडेंट, समवाय कमांडर खोकला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य स्थानीय उपस्थित रहे | वॉलीबॉल मैच खेलने वाली टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया गया तथा विजेता एवं उप-विजेता टीमों के बीच मेडल, ट्रॉफी एवं खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया ।

53 Bn SSB Handed over newly constructed volleyball playground

कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती इलाके के युवाओं को खेलकूद में अपनी पहचान स्थापित करने, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती होने हेतु, नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत युवाओं को नशा जैसे व्यसनो से दूर रह कर स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।

53 Bn SSB Handed over newly constructed volleyball playground

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skydnews network's dedication to both groundbreaking news coverage and exceptional customer support defines us. Choosing the right art supplies and books for children is a balance between safety, ergonomics, and inspiration. 3 potency levels available : medium roast, light roast & ultra light gold roast.