46 Bn SSB, Malbazar (W.B.) Conducts 30-Day Mobile Repair Training under Civic Welfare Program 2023-24
दिनांक 13.02.2024 को 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मालबाजार (प. ब.) के द्वारा अपने हिला समवाय के जिम्मेवारी के क्षेत्र में स्थित अपर हिला हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के तहत चल रहे 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बरुन शर्मा (प्रधानाध्यापक, अप्पर हिला प्राइमरी स्कूल), श्री संतोष कुमार (कमांडेंट, 46 वाहिनी स. सी. ब. मालबाजार), श्री जितेंद्र सिंह शेखावत (उप कमांडेंट, 46 वाहिनी स. सी. ब. मालबाजार), डॉ सूरज देव दास (चाय बगान हिला), श्री अनुप चक्रबर्ती (जे. एस. इंफ़ोटेक, माल) व अन्य गणमान्य शामिल थे ।
आज के इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री बरुन शर्मा (प्रधानाध्यापक, अप्पर हिल्ला प्राइमरी स्कूल) ने अपने संबोधन में स्थानीय जनता व प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल, 46 वाहिनी, मालबाजार के द्वारा 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग एक बहुत ही अच्छी पहल है, इस मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग से यहाँ रह रहे स्थानीय जनता को अपने जीविकोपार्जन में बहुत मदद मिलेगी एवं वे आत्मनिर्भर बनेंगें तथा एक सशक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगें ।
सभी प्रशिक्षुओं से मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण से संबन्धित प्रतिक्रिया रिपोर्ट ली गईं और सभी ने इस प्रशिक्षण की सराहना की व साथ ही इस प्रशिक्षण से मोबाइल से संबन्धित रिपेयरिंग की विशेष जानकारी हासिल की।
सशस्त्र सीमा बल अपने कार्य क्षेत्र में कई तरह के ऐसे प्रशिक्षण स्थानीय जनता के लिए आयोजित करती है ताकि लोग इसका लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सके। इस कोर्स के माध्यम से यहाँ रह रहे युवाओं का कौशल विकास होगा एवं उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।