46 Bn SSB Malbazar organised Volleyball Tournament
दिनांक 15.03.2024 को 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मालबाजार के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के तहत श्री संतोष कुमार, कमांडेंट 46 वाहिनी के निर्देशन में जिम्मेवारी के क्षेत्र टांगटा व सुरूक में वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें सीमावर्ती युवा क्लबों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पाला युवा क्लब एवं चिसांग युवा क्लब विजेता रहे।
इन कार्यक्रमों में श्री लक्पा नामगियाल भूटिया, सभासद GTA, टोडे, एवं श्री किरण तमांग , प्रधानाचार्य, उच्च विद्यालय सुरुक मुख्य अतिथि रहे व श्री सुभाष कुमार दास (उप कमांडेंट 46 वाहिनी) और अन्य गणमान्य इन कार्यक्रमों के साक्षी बने।
मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। साथ ही सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए बीज और सोलर स्ट्रीट लाईट का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथियों ने सीमावर्ती युवाओं को व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा गरीब किसानों के लिए बीज, युवाओं के लिए खेल का आयोजन, खेल सामग्री व सीमावर्ती गांवो में सोलर लाइट का वितरण कीया जा रहा है ताकि हमारी जीवनशैली में सुधार हो सके।
सशस्त्र सीमा बल मानव कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कर रही है व बेरोजगार युवाओं के लिए तरह तरह के कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है ताकि हमारे युवा आत्मनिर्भर बन सके। हम सशस्त्र सीमा बल को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं।
उप कमांडेंट श्री सुभाष कुमार दास ने अपने संबोधन में सीमावर्ती जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती लोगों की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहती है और न केवल सीमा के प्रहरी का कार्य बल्कि सीमावर्ती जनता के साथ मित्रभाव से जुड़कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करती है और उसका निवारण भी करती है।
हमारा उद्देश्य जनता की सुरक्षा के साथ साथ उनके साथ मित्रभाव और भाईचारे को बनाए रखना है। Jawan Times