46 Bn SSB Malbazar Kho-Kho Tournament: 46th Bn Wins Men’s & Women’s Finals | 46 वाहिनी एसएसबी मालबाजार में खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न, पुरुष व महिला दोनों वर्ग में 46 वाहिनी विजेता

46 Bn SSB Malbazar Kho-Kho Tournament: 46th Bn Wins Men’s & Women’s Finals

मालबाजार, 11 जुलाई 2025: 46 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), मालबाजार (WB) के प्रांगण में दिनांक 10 जुलाई 2025 से अंतर-बटालियन एवं अंतर-क्षेत्रक मुख्यालय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बल के कार्मिकों में खेल भावना, आपसी समन्वय और शारीरिक सुदृढ़ता को बढ़ावा देना था।

46 Bn SSB Malbazar Kho-Kho Tournament: 46th Bn Wins Men’s & Women’s Finals

प्रतियोगिता के अंतिम दिन, 11 जुलाई 2025 को रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें 17 वाहिनी और 46 वाहिनी की पुरुष एवं महिला टीमें आमने-सामने थीं। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया।

46 Bn SSB Malbazar Kho-Kho Tournament: 46th Bn Wins Men’s & Women’s Finals

कड़े संघर्ष के बाद 46 वाहिनी की पुरुष एवं महिला दोनों टीमों ने निर्णायक बढ़त हासिल करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीमों को समापन समारोह के दौरान ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर 46 वाहिनी के कमांडेंट ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे खेल आयोजन बल के जवानों में अनुशासन, टीम भावना और फिटनेस के प्रति उत्साह को बनाए रखते हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।”

46 Bn SSB Malbazar Kho-Kho Tournament: 46th Bn Wins Men’s & Women’s Finals

प्रतियोगिता के दौरान बल के अधिकारी, जवान एवं परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन को सफल बनाने में 46 वाहिनी की पूरी टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा।

46 Bn SSB Malbazar Kho-Kho Tournament: 46th Bn Wins Men’s & Women’s Finals

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

The king of celebrity gossip. Everything you need to max out your next lift is at bodybuilding.