43 Bn SSB, Siddharthnagar Organizes Coordination Meeting under ‘Operation Kavach’ | 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा आपरेशन कवच”

43 Bn SSB, Siddharthnagar Organizes Coordination Meeting under ‘Operation Kavach’

43 Bn SSB, Siddharthnagar Organizes Coordination Meeting under ‘Operation Kavach’

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा “ऑपरेशन कवच” के तहत समन्वय बैठक का आयोजन

सिद्धार्थनगर। आगामी मुहर्रम पर्व और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिद्धार्थनगर द्वारा दिनांक 29 जून 2025 को “ऑपरेशन कवच” के तहत एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस सीमा चौकी खुनवा और बजहा के सहयोग से आयोजित की गई।

बैठक में स्थानीय पुलिस, सीमा शुल्क विभाग तथा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सीमा क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों जैसे प्रतिबंधित सामानों की तस्करी, मानव तस्करी, तथा तीसरे देश के नागरिकों द्वारा घुसपैठ जैसी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस के साथ साझा करें।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी :

श्री कैलाश दान, सहायक कमांडेंट, समवाय कमांडर, सीमा चौकी खुनवा निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, समवाय प्रभारी, सीमा चौकी बजहा प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, थाना शोहरतगढ़ उप निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी खुनवा प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह, थाना कपिलवस्तु उप निरीक्षक आनंद सिंह, चौकी प्रभारी बजहा

इसके अलावा स्थानीय ग्राम प्रधानों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनमें —

श्री संजय कुमार, ग्राम प्रधान खुनवा श्री करम हुसैन, ग्राम प्रधान करहिया श्री शकील अहमद, ग्राम प्रधान जमुहा तथा ग्राम सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

क्या है ऑपरेशन कवच?

“ऑपरेशन कवच” का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को और सशक्त बनाना है। इसके तहत आम नागरिकों, ग्राम सुरक्षा समितियों और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती इलाकों में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाता है।

बैठक के दौरान सभी संबंधित एजेंसियों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे आपसी समन्वय से सीमा सुरक्षा को मजबूत करने में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।

कमांडेंट उज्जल दत्ता, 43वीं वाहिनी एसएसबी, सिद्धार्थनगर ने बैठक में सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र की सुरक्षा में जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Entertainment industry adjusts to fires. Elbow pain when lifting ? (this stops it ! ) – beast immortal.