34 Bn SSB Conducts 30 days training on tailoring
दिनांक 15.02.24 को 34वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल हिंदुस्तान मोड़ ने श्री मनोज कुमार चन्द, कमांडेंट के दिशानिर्देशन में भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के समवाय कालीखोला एवं न्यूलैंड कार्यक्षेत्र के 30ग्रामीण युवतियों/महिलाओं के लिए 30दिन का सिलाई प्रशिक्षण, दिनांक 11.01.24 से एवं समवाय फस्खोवा कार्यक्षेत्र के 25 युवकों हेतु 20 दिन का सोलर लाइट रिपेयरिंग प्रशिक्षण दिनांक 23.01.24 से शुभारम्भ करके दिनांक 15.02.24 को समापन समारोह आयोजित कर दोनों प्रशिक्षण पूर्ण कराया गया
और सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए, यह प्रशिक्षण ग्रामीण युवतियों व युवकों को अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एक सुनहरा मौका साबित होगा ।
इस प्रशिक्षण समापन समारोह के सुअवसर पर श्री राजीव राणा उप-कमांडेंट, श्री मनीष कुमार, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्या समवाय प्रभारी फस्खोवा, सहित स्थानीय गणमान्य श्रीमती आशा खातून पंचायत सदस्य, श्रीमती शुक्ला विश्वास पंचायत सदस्य, श्री संजय रविदास अध्यापक, श्री. आशिक मोहम्मद यूनियन अध्यक्ष चाय बागान फस्खोवा, श्री बिरसा ओरांव प्रधानाध्यापक आदर्श हिंदी हाई स्कूल कुमारग्राम, कोर्स को-आर्डिनेटर श्री अभिजित नायक एवं श्रीमती अनीता ओरांव एवं अन्य प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे।