22.4 Kg Charas Seized by 3rd Bn SSB in Lakhimpur Kheri Near Indo-Nepal Border | भारत-नेपाल सीमा पर 3वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने 22.4 किलो चरस जब्त की

22.4 Kg Charas Seized by 3rd Bn SSB in Lakhimpur Kheri Near Indo-Nepal Border

सशस्त्र सीमा बल (3वीं वाहिनी, लखीमपुर खीरी) एवं स्थानीय पुलिस द्वारा कोर क्षेत्र में भारी मात्रा में चरस की बरामदगी (22.400 कि.ग्रा.)

दिनांक 29 जुलाई 2025 की रात्रि लगभग 0015 बजे सशस्त्र सीमा बल, 3वीं वाहिनी, लखीमपुर खीरी की खखरोला बीओपी की नाका पार्टी ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के तहत नेपाल से भारत में हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया।

घटना का विवरण इस प्रकार है:

दिनांक 28.07.2025 को समय 2045 बजे खखरोला समवाय की एक नाका पार्टी सीमा स्तंभ, इन्द्रा नगर गांव के बाहर एक नाका लगाया गया।

विश्वसनीय स्रोत से सूचना प्राप्त हुई थी कि नेपाल से एक कार के माध्यम से भारी मात्रा में चरस भारत में लायी जा सकती है। सूचना को तत्काल स्थानीय पुलिस के साथ साझा किया गया तथा पुलिस बल भी नाका में शामिल हो गया।

रात्रि 0015 बजे एक संदिग्ध कार नेपाल की दिशा से आती हुई दिखी, जिसे सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस द्वारा रोका गया। कार की सघन जांच के दौरान डिग्गी (ट्रंक) के साइड में कार्पेट के नीचे छिपाकर रखे गए 50 पैकेट्स में कुल 22.400 किलोग्राम संभावित चरस बरामद की गई।

22.4 Kg Charas Seized by 3rd Bn SSB in Lakhimpur Kheri Near Indo-Nepal Border

बरामद सामान:

संभावित चरस – 22.400 किलोग्राम (50 पैकेट) एक Fiat कार तीन मोबाइल फोन

गिरफ्तार अभियुक्त:

खलील अहमद पुत्र मोह. हुसैन, उम्र- 40 वर्ष

शौकिन पुत्र भूरा, उम्र – 37 वर्ष

प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह चरस उन्होंने काठमांडू (नेपाल) से प्राप्त की थी और इसे भारतपुर, राजस्थान में बेचने के लिए ला रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों को आगे की कार्रवाई हेतु थाना तिकोनिया को सुपुर्द कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य:

रात्रि 0015 बजे नेपाल से भारत की तरफ गाड़ी आते हुए दिखाई दी जिसको संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग हेतु टॉर्च की रौशनी दिखाकर रोका गया तो गाड़ी में दो व्यक्ति थे एक चालक एवं एक पिछली सीट में बैठे हुए मिले जिनको वाहन से बाहर निकालकर नाम व पता पूछकर वाहन की तलाशी ली जाने लगी | पहले ने अपना नाम खलील अहमद पुत्र मोहम्मद हुसैन वर्तमान पता DLF Ankur Vihar निकट मक्का मस्जिद लोनी ग्रामीण (commissionerate गाज़ियाबाद) उत्तर प्रदेश उम्र करीब 40 बर्ष बताया तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम शौक़ीन पुत्र भूरा, पता मोहल्ला बनी इस्राएल क़स्बा फतेहपुर सीकरी (पश्चिमी commissionerate) आगरा उत्तर प्रदेश उम्र करीब 35 वर्ष बताया | वाहन का निरीक्षण करने पर FIAT CAR व रंग Grey नम्बर DL-8C-AF 8507 है कार की डिग्गी को खोलकर तलाशी ली गयी तो कार में पीछे कारपेट को हटाने पर डिग्गी के साइड वाली दीवार पर गहरे पीले रंग के wrapper में प्लास्टिक की taping की गयी पैकेट मिले जिसके बारे में पूछे जाने पर दोनों व्यक्ति आनाकानी करते हुए  संतोषजनक  जबाब नही दे पाये | कड़ाई से पूछे जाने पर बताया की ये सभी माल चरस (P.T.O.) है जिसे हम लोगो ने काठमांडू से खरीदी थी तथा इसको भरतपुर, राजस्थान भारत में बेचने के लिए ले जा रहे थे | दोबारा कड़ाई से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस माल को हम आगरा राजस्थान बॉर्डर पर ले जा रहे थे | बरामद चरस के पैकेट को जब गाड़ी से बाहर निकाला गया तो कुल 50 पैकेट हुए जिनका वजन करने पर कुल वजन 22.400 Kg हुआ | 

​उक्त सारी कार्यवाही मौके पर मौजूद नजदीकी समवाय के सहायक कमान्डेंट सुश्री रौनक त्यागी, तृतीय वाहिनी के सामने की गयी | खलील से एक पैकेट खुलवाकर देखा गया तो उसमें गाड़े कथई रंग (कोक कलर) का अर्ध ठोस पदार्थ भरा था जिसे सुंघा गया तो विशिष्ट प्रकार की गंध आ रही थी | जिसे पकडे गये व्यक्तियों द्वारा सभी पैकेटो में यही पदार्थ (चरस) होना बताया गया |

 

इसके उपरांत दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया एवं कार और चरस को जब्त किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु तिकोनिया थाना ले जाया गया | दोनों अभियुक्तों पर स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 धारा 8 व धारा 20 के अंतर्गत दिनांक 29.07.2025 समय 0727 बजे FIR No.0167 दर्ज की गयी एवं NDPS Act की धारा 60 (3) के तहत वाहन को भी जब्त किया गया |

सशस्त्र सीमा बल (3वीं वाहिनी, लखीमपुर खीरी) एवं स्थानीय पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से एक बड़े नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सीमा क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Processed food diet raises lung cancer risk breshly news. Over 30,000 turn out for bernie sanders, aoc rally in denver amid push for progressive change – cbs news.