19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज |स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का शुभारम्भ किया गया |

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज |स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का शुभारम्भ किया गया |


आज दिनांक-01.12.2023 को स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का शुभारम्भ श्री स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट, 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज, द्वारा शपथ लेकर किया गया| जिसके अंतर्गत प्रतिदिन कुछ न कुछ कार्यक्रम किया जायगा जैसे की SSB के अधिकारीयों के द्वारा गाँव ,स्कूल में घूम घूम कर स्वच्छता के बारे में जागरूक करना | स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत अप्रैल 2016 में स्वच्छ भारत मिशन के हिस्से के रूप में हुई जो की महात्मा गाँधी के स्वच्छ और स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभाग के कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित मुद्दों और प्रथाओं पर बल देने के लिए ही स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा एक प्रमुख कार्यक्रम है।स्वच्छता पखवाड़ा 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के बीच मनाया जाता है।हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है इसलिए हम जिस भी स्थान पर रहते हैं हमें वहां के आसपास के स्थान पर स्वच्छता रखना चाहिए जिससे कि हम बीमारियों से दूर रह सके।
स्वच्छता पखवाड़ा भारत को एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में भारत सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की प्रतिबद्धता और समर्पण को व्यक्त करने का एक तरीका है।
इस कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी श्री अनूप रोबा कच्छप,उप कमांडेंट ,श्री एम. ब्रोजेन सिंह , उप कमांडेंट श्री जगजीत बहादुर जेगवार
सहायक कमांडेंट श्री सुनील कुमार , सहायक कमान्डेंट(मेडिकल) Dr सुमित कुमार चौरसिया एवं सभी बल कार्मिक मौजूद रहे |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

donald trump’s inaugural day of vindication – the new yorker. Here’s exactly how i’d lose 20 pounds fast if i had to start again, step by step.