17 Bn SSB Falakata organised Civic Action Program
नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023 -24 के अंतर्गत दिनांक 27 फरवरी 2024 को 17वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल फालाकाटा के द्वारा गोरखा सामुदायिक भवन लूकसान के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इसके अंतर्गत 17 वी वाहिनी एसएसबी की समवाय जीती एवं मकरापारा में दिनांक 20 जनवरी 2024 से 15 फरवरी2025 तक टेलरिंग प्रशिक्षण के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी स्वयं सेवी संस्थान के सहयोग से 25 – 25 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा सीमा चौकी बंधापानी, कालापानी के कार्यक्षेत्र से कार्पेंटरिंग प्रशिक्षण के लिए 20 – 20 लाभार्थियों ने धुपगुड़ी इच्छादाना फाउंडेशन के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण सामग्री के साथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समवाय लूकसान द्वारा साथी संघ क्लब लुकसान, के पुस्तकालय हेतु एक बुक शेल्फ सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तके और नेपाली जूनियर हाईस्कूल लूकसान को 01 बुक शेल्फ सहित विभिन्न प्रकार की किताबें श्री देवाशीष त्रिपाठी कमांडेंट(vety) एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वितरित की गई ।
साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जरूरत मंद 100 ग्रामीणों को मुर्गी (चिक्स) तथा 40 जरूरत ग्रामीणों को बकरी वितरण किया गया ।
लूकसान में ही मानव विकास संसाधन (HRD) 2023-24 के अंतर्गत मधुमक्खी पालन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के सहयोग से 30 लाभार्थियों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया गया ।
दिनांक 19-24 फरवरी को सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के 50 युवाओं के लिए प्री रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग भी चलाई गई जिसमें उन्हें भर्ती संबंधित जानकारी/शारीरिक प्रशिक्षण के साथ साथ पुस्तकें भी वितरित की गई ।
इस दौरान श्री निशांत चौधरी उप कमांडेंट 17 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल फालाकाटा, अधिनस्त अधिकारीगण,बल के कार्मिक, श्री आलोक रॉय, श्री सुनील गुप्ता (स्वयं सेवी संस्थान) श्री काजी पांडेय ,(सामाजिक कार्यकर्ता लूकसान) श्री मती सोनाली विश्वास (ग्राम प्रधान -लूकसान) श्री मनोज छेत्री, श्री अमित छेत्री अध्यापक , श्री जेठा सुब्बा श्री मानिक साह,महावीर प्रसाद आदि मौजूद रहे।