12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program | 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने निशुल्क चिकित्सा शिविर, मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ व मशरूम व रेशम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन समारोह के आयोजन किये

12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program

12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program
12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program

दिनांक 16 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी श्री काईखो अथिको की मौजूदगी मे सीमा चौकी फतेहपुर मे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ व मशरूम व रेशम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन समारोह के आयोजन किये गए।

12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program
12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program


निशुल्क चिकित्सा शिविर


सीमा चौकी फतेहपुर मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसके लिए तेहडागाछ स्वास्थ केंद्र/अस्पताल के डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार व डॉक्टर आलोक दास के साथ-साथ फार्मशिष्ट प्रमोद कुमार सैनी की अगुआई मे12वीं वाहिनी SSB की मेडिकल टीम द्वारा फतेहपुर व आस -पास के सीमावर्ती क्षेत्र के सैंकड़ो बीमार लोगों (महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गो) की निशुल्क रक्त जांच, शुगर जांच, BP जांच, बुखार जांच किया गया। और निशुल्क दवाईयां दिया गया।

12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program
12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program

मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ


इसके अलावा सीमा चौकी फतेहपुर मे ही सीमावर्ती गाँवो के 25युवको के लिए 10दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ किया गया। जिसको किशनगंज की सहयोगी संस्था प्लस प्वाइंट फाउंडेशन द्वारा क्रियांवित
कराया जायेगा।

मशरूम रेशम उत्पादन खेती के प्रशिक्षण का समापन


इसके अलावा आज सीमा चौकी पेकटोला मे चल रहे 15 दिवसीय मशरूम व रेशम उत्पादन खेती के प्रशिक्षण का समापन समारोह भी आयोजित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।

12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program
12 Bn SSB Kishanganj conducts Civic Action Program

इस मौक़े पर सभी लोगों/प्रति भागियों को बताया गया कि SSB हमेशा अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा तथा सीमावर्ती गाँवों/क्षेत्रों में सुख -शांति बनाए रखने के लिए तत्पर रहती है। सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की जीवन शैली मे सकारातमक बदलाव लाने के लिए व रोजगार सृजन के अवसरों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम जैसे:- सिलाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, मतस्य पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम व रेशम उत्पादन प्रशिक्षण इत्यादि के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभीयान, नशा मुक्ति अभीयान, वृक्षारोपण अभीयान, स्वच्छ भारत अभीयान इत्यादि लगातार चलाए जा रहे हैं। इसलिए SSB के साथ मिलकर सभी सहयोग करना है और अपने इलाके के विकास मे योगदान देना है । युवा नशे से दूर रहें, और फ़ौज मे भर्ती होने के लिए क्या करना है और भर्ती प्रक्रिया के बारे में किसी भी SSB कैंप मे जाकर जानकारी ले सकते हैं। यह मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग युवको के लिए काफी फायदेमंद होगा । और मशरूम व रेशम उत्पादन का प्रशिक्षण भी सभी प्रतिभागियों के लिए बहुत लाभकारी सिद्द होगा। अपने- अपने ग्रुप बनाकर बड़े पैमाने पर मशरूम व रेशम उत्पादन का स्वरोजगार सृजन कर
सकते हैं और सरकारी योजनाओ के जरिये सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। मौके पर थाना टेढ़ागाछ से SI संतोष कुमार+04 अन्य भी उपस्थित थे
कुल-270 उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.