19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
दिनांक-08.12.23 को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा गाँव कादोगावं और सुरिविटा जिला -किशनगंज, में “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडगा से डॉ विक्टो साहा (कमांडेंट पशु चिकित्सक ) , द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की|