किशनगंज में बीएसएफ ने की कार्रवाई, छापेमारी में बाइक, मोबाइल, शराब बरामद। भारत-बांग्लादेश सीमा से एक बांग्लादेशी समेत तीन तस्कर गिरफ्तार।

bsf border bangladesh किशनगंज में बीएसएफ ने की कार्रवाई, छापेमारी में बाइक, मोबाइल, शराब बरामद। भारत-बांग्लादेश सीमा से एक बांग्लादेशी समेत तीन तस्कर गिरफ्तार।
BSF

किशनगंज से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जहां एक बांग्लादेशी तस्कर सहित तीन को गिरफ्तार किया है। कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद इसकी सूचना 17वीं वाहिनी के शाखा इंचार्ज को दी गई। निरीक्षक रामशिरोमणि सामान्य शाखा की टीम के साथ सीमा चौकी मुराघाटी के कंपनी कमांडर श्री सुनील गर्दे के कमान में संभावित जगह पर एक टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।

तभी वहाँ पर घुसपैठ कर रहे तस्करों को गिरफ़्तार कर लिया गया उनके शराब मोबाइल और बाइक बरामद की गई ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Adriana gomez licon, associated press. Legion watch party with jay cutler, ben chow & iain valliere | real bodybuilding podcast – beast immortal.