ऑटोमोबाइल

MG Hector plus की कीमतों में हुई 40,000 रुपए की बढोतरी, अब इतने अधीक रुपए की जरूरत !!!

ऑटोमोबाइल

MG Hector plus Price Hike: एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे प्रीमियम एमजी हेक्टर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। एमजी हेक्टर फेस लिफ्ट को भारतीय बाजार में 5 जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया है। यह एमजी हेक्टर की अब तक की सबसे एडवांस फेसलिफ्ट संस्करण है, जिसमें की एक से एक बेहतरीन फीचर्स और सुविधा आते हैं। कुछ समय पहले एमजी मोटर्स ने अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में 1.37 लाख रुपए की कटौती की थी, और अब कंपनी कीमत मे फिर से बढ़ोतरी कर रही है।

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में अब 40,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद अब इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होती है। VariantPrice HikeStyle PetrolRs. 27,000Shine PetrolRs. 31,000Smart PetrolRs. 35,000Smart Pro PetrolRs. 35,000Sharp Pro PetrolRs. 35,000Savvy Pro PetrolRs. 27,000Shine DieselRs. 31,000Smart DieselRs. 30,000Smart Pro DieselRs. 40,000Sharp Pro DieselRs. 40,000New