Visit of the Governor of West Bengal, Dr. C.V. Anand Bose to the India-Nepal border | महामहिम राज्यपाल,पश्चिम बंगाल, डॉ.सी.वी. आनन्द बोस द्वारा भारत -नेपाल सीमा का दौरा के संदर्भ में

Visit of the Governor of West Bengal, Dr. C.V. Anand Bose to the India-Nepal border

Visit of the Governor of West Bengal, Dr. C.V. Anand Bose to the India-Nepal border

दिनांक 12.03.2025 को महामहिम राज्यपाल,पश्चिम बंगाल, डॉ.सी.वी. आनन्द बोस का भ्रमण सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 41वीं वाहिनी रानीडंगा के कार्य क्षेत्र पानीटंकी एवं ग़ुरसिंग बस्ती में हुआ।

सर्वप्रथम, महामहिम राज्यपाल,पश्चिम बंगाल, सीमा चौकी पानीटंकी अंतर्गत ओल्ड मेची ब्रिज पहुंचे जहां पर 41वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा के कमांडेंट श्री योगेश सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया गया। वहां पर महोदय द्वारा अधिकारियों से परिचय कराया गया।

Visit of the Governor of West Bengal, Dr. C.V. Anand Bose to the India-Nepal border

श्री सुधीर कुमार महानिरीक्षक सीमांत सिलिगुडी द्वारा भारत नेपाल सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी से महामहिम राज्यपाल महोदय को अवगत कराया गया।
तत्पश्चात, उनके द्वारा BIT चेकपोस्ट पानी टंकी का भ्रमण किया गया तथा वहां पर पदस्थ SSB कार्मिकों के साथ वार्तालाप किया गया।

Visit of the Governor of West Bengal, Dr. C.V. Anand Bose to the India-Nepal border


इसके उपरांत महामहिम सीमा चौकी गौरसिंह बस्ती पहुंचे वहां सैनिक सम्मेलन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल पश्चिम बंगाल द्वारा सभी जवानों से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि एसएसबी देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता अत्यंत प्रशंसनीय है।

महामहिम राज्यपाल ने सुरक्षा व्यवस्थाओं, सीमा प्रबंधन एवं तस्करी रोधी अभियानों को लेकर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जवानों की कठिन परिस्थितियों में की जा रही सेवा की प्रशंसा की और उनके द्वारा निर्वहन किए गए कर्तव्यों की सराहना की। महामहिम राज्यपाल द्वारा बीओपी गुरसिंगबस्ती में पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधारोपण किया गया।

Visit of the Governor of West Bengal, Dr. C.V. Anand Bose to the India-Nepal border

अपने भ्रमण के दौरान, महामहिम राज्यपाल ने स्थानीय ग्रामीण, लोकप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Visit of the Governor of West Bengal, Dr. C.V. Anand Bose to the India-Nepal border

इस अवसर पर शारदा विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने एवं स्थानीय युवाओं ने देशभक्ति पर गानों पर समूह नृत्य एवं संथाली, राजबंशी और नेपाली मनमोहक पारंपरिक समूह नृत्य प्रस्तुत किए, जिनकी महामहिम राज्यपाल महोदय ने काफ़ी सराहना की और छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही इस अवसर पर SSB के जैज बैंड द्वारा मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गई, जिसकी काफ़ी सराहना की गई।

Visit of the Governor of West Bengal, Dr. C.V. Anand Bose to the India-Nepal border

इसके उपरांत, महामहिम राज्यपाल महोदय समस्त अधिकारियों, जवानों व स्थानीय ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं के साथ बड़े खाने में शामिल हुए।

तत्पश्चात, महामहिम राज्यपाल पश्चिम बंगाल द्वारा भारत नेपाल सीमाओं की सुरक्षा परिदृश्य पर सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली गई।

Visit of the Governor of West Bengal, Dr. C.V. Anand Bose to the India-Nepal border


इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी, श्री ऐ. के. सी. सिंह, उपमहानिरीक्षक तथा श्री योगेश सिंह, कमांडेंट, 8वी वाहिनी के कमांडेंट श्री मितूल कुमार एवं 41 वी वाहिनी व सीमांत सिलीगुड़ी के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

महामहिम राज्यपाल के इस दौरे से एसएसबी कर्मियों में नया उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.