Kolkata Police Crack Down on Fraud Call Center, ₹28.41 Lakh Seized | कोलकाता में साइबर ठगों का पर्दाफाश, फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का शिकंजा
Kolkata Police Crack Down on Fraud Call Center, ₹28.41 Lakh Seized
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के टैंगरा (कोलकाता) और महेशतला (दक्षिण 24 परगना) में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर डिटेक्टिव विभाग ने विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह को बेनकाब कर दिया है। इस अभियान में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि ₹28.41 लाख नगद, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए गए हैं।