
SSB Lucknow Organises Grand Patriotic Programme to Mark 150 Years of ‘Vande Mataram’
लखनऊ : 20 जनवरी 2026 , भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB), लखनऊ द्वारा एक भव्य एवं प्रेरणादायी ब्रास बैंड और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम जननेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ में आयोजित हुआ, जहाँ SSB के ब्रास बैंड ने अनुशासित, सुमधुर और जोशीली प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम का आयोजन महानिरीक्षक श्री रत्न संजय, भा.पु.से. के मार्गदर्शन में तथा उप महानिरीक्षक श्री रणजीत लोबा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर SSB के वरिष्ठ अधिकारी, जवान, उनके परिजन एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक और राष्ट्रीय महत्व को किया गया रेखांकित
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व को जन-जन तक पहुँचाना तथा नागरिकों में राष्ट्रप्रेम, एकता और गौरव की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।

ब्रास बैंड की देशभक्ति धुनों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रीय चेतना के रंगों से भर दिया और उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
राष्ट्रभक्ति के संदेश के प्रचार की दिशा में सराहनीय पहल

सीमांत मुख्यालय, SSB लखनऊ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ‘वंदे मातरम्’ की 150 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को नमन करते हुए राष्ट्रभक्ति के संदेश के व्यापक प्रचार की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरक पहल के रूप में सामने आया।
यह आयोजन न केवल SSB की सांस्कृतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि देश की सुरक्षा में तैनात बल राष्ट्र की आत्मा और संस्कृति से भी गहराई से जुड़े हुए हैं।
🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स
दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।