
SSB 19th Bn Organizes Study Solar Light Distribution and Medical Camps for Students and Locals
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, किशनगंज
“नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत स्कूली छात्र–छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट वितरण के साथ साथ मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन।
ठाकुरगंज: 25.02.25, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, किशनगंज “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट वितरण के साथ साथ मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन।
श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशानिर्देश एवं उनकी उपस्थिति में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समवाय पाठामारी में सीमांत क्षेत्र के 64 स्कूली छात्र छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट का वितरण और साथ साथ मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

इस नागरिक कल्याण कार्यक्रम के क्रम में कल दिनांक 24.02.25 को वाहिनी के कार्यक्षेत्र के समवाय धनतोला, कद्दुविटा तथा सुखानी के कार्यक्षेत्र के 14 स्कूल के स्कूली बच्चों हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 64 छात्र-छात्राओं को स्टडी सोलर लैम्प का वितरण किया गया था इसी क्रम में आज भी समवाय पाठामारी, नावडूबा तथा कुर्लिकोट के कार्यक्षेत्र के 13 स्कूली बच्चों हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 64 छात्र-छात्राओं को स्टडी सोलर लैम्प का वितरण किया गया।

श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई | कार्यक्रम के दौरान श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमांडेंट द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त 13 विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों, छात्र–छात्राओं, उपस्थित ग्रामीणों तथा हमारे अधिकारीगणों का तहे दिल से हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया |

उन्होंने बताया कि वाहिनी अपने बल के उद्देश्य (सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व) पर निरंतर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम एवं कौशल विकास प्रशिक्षण करवाती रहती है, पिछले कुछ वर्षों में भी वाहिनी द्वारा कई कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया जाता रहा है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग काफी लाभान्वित हुए हैं और वाहिनी द्वारा इस तरह के और भी कई कार्यक्रमों का सञ्चालन किया जाता रहेगा ।

इसके साथ ही सीमांत मुख्यालय से आए पशु चिकित्सक डॉक्टर दीपक क्षेत्री, CVO, सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी द्वारा अपनी सेवा प्रदान की गई, एवं लगभग 98 स्थानीय ग्रामीणों के 240 पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाइयों का वितरण किया गया एवं मानव चिकित्सा कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल कुमार (CMO), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज तथा श्री सुबोध कुमार चौधरी जनरल फिजिशियन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज द्वारा अपनी सेवाएं दी गई जिसमें उनके द्वारा 206 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवाईयों का वितरण किया गया अंत में श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया ।









कार्यक्रम के दौरान श्री राजीव शर्मा, उप कमान्डेंट, श्री सुनील कुमार, सहायक कमान्डेंट (संचार), श्री चतुर सिंह, सहायक कमान्डेंट दिनकर कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक (संचार), सहायक उप निरीक्षक पशु चिकित्सा अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी गणेश दत्त, सामान्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी नर्सिंग अर्दली चंदन कुमार, पशु चिकित्सक अमरीक सिंह, एवं बल के अन्य कर्मी मौजूद थे |
दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।