India-Nepal Commandant-Level Coordination Meeting Held at 50th Bn HQ Balrampur | भारत-नेपाल सीमा समन्वय बैठक: 50वीं वाहिनी बलरामपुर में कमांडेंट स्तर की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न

India-Nepal Commandant-Level Coordination Meeting Held at 50th Bn HQ Balrampur

भारत-नेपाल सीमा समन्वय बैठक: 50वीं वाहिनी बलरामपुर में कमांडेंट स्तर की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न

बलरामपुर, 25 जून 2025:

भारत-नेपाल के मध्य सीमा प्रबंधन और सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 25 जून 2025 को 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय, बलरामपुर में कमांडेंट स्तर की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रातः 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चली, जिसमें दोनों देशों की सीमाई सुरक्षा एजेंसियों ने भाग लिया।

नेपाल की ओर से:

श्री नेत्र के.सी., एसपी, नंबर 28 बटालियन, एपीएफ नेपाल श्री तुला बहादुर चौधरी, डीएसपी, कंपनी कृष्णानगर, एपीएफ नेपाल श्री विजय कुमार, निरीक्षक, कंपनी कृष्णानगर, एपीएफ नेपाल

भारत की ओर से (एसएसबी):

श्री संजय कुमार, कमांडेंट, 50वीं वाहिनी स.सी.ब., बलरामपुर वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं समवाय कमांडर

India-Nepal Commandant-Level Coordination Meeting Held at 50th Bn HQ Balrampur

बैठक में निम्नलिखित अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श एवं समन्वय किया गया:

नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण से संबंधित समस्या तीसरे देश के नागरिकों का अवैध आवागमन इंटेलिजेंस साझा करना एवं तस्करी की समस्याएं बढ़नी-कृष्णानगर ट्रेड मार्ग पर यातायात नियंत्रण संयुक्त संचालन गतिविधियों में वृद्धि मानव तस्करी और अपहरण से निपटने की रणनीति

बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर मौजूद वर्तमान चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की और भविष्य में बेहतर सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। यह सहमति बनी कि सीमा सुरक्षा, अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं शांति-सद्भाव बनाए रखने के लिए दोनों देश एक-दूसरे को आवश्यक सूचनाएं नियमित रूप से साझा करेंगे।

इसके अतिरिक्त, संयुक्त अभियान और गश्त को बढ़ावा देने पर भी विशेष ध्यान दिया गया, ताकि दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सभी एजेंडा बिंदुओं पर ठोस निर्णय लिए गए जिनकी समीक्षा आगामी समन्वय बैठकों में की जाती रहेगी।

यह समन्वय बैठक भारत-नेपाल मैत्री संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। बैठक का सफल आयोजन दोनों देशों की सीमाई एजेंसियों के बीच पारस्परिक विश्वास एवं सहयोग का प्रतीक है।

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Entertainment industry adjusts to fires san fernando valley business journal chase360. Easy plant based lunch ideas ? | pack n’ go meals.